-
विवादास्पद ‘स्वयंभू संत’ रामपाल की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं जहां पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने रामपाल की गिरफ्तारी के एक दिन बाद 2006 के एक हत्याकांड में आज उसकी जमानत रद्द कर दी और सुनवाई के लिए 28 नवंबर की तारीख तय की। तब तक रामपाल न्यायिक हिरासत में रहेगा। (फोटो: भाषा)
-
पिछले एक पखवाड़े से हरियाणा प्रशासन की नाक में दम करने वाले और उच्च न्यायालय के समक्ष पेश होने के अदालत के निर्देशों की अवज्ञा करने वाले 63 वर्षीय रामपाल को कल रात हिसार जिले के बरवाला में उसके आश्रम से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले दो हफ्ते तक पुलिस और रामपाल समर्थकों के बीच गतिरोध चलता रहा। रामपाल समर्थक पुलिस का विरोध करते रहे और मंगलवार को स्थिति हिंसक हो गई। (फोटो: भाषा)
-
न्यायमूर्ति एम जयपॉल और न्यायमूर्ति दर्शन सिंह की पीठ ने आज 2006 में दर्ज हत्या के एक मामले में उसकी जमानत रद्द करने की घोषणा की। साल 2006 में रोहतक जिले के कैंथोला में रामपाल के आश्रम में संघर्ष के बाद एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी और कुछ अन्य घायल हो गये थे। (फोटो: भाषा)
-
हरियाणा के महाधिवक्ता और बरवाला थाने के प्रभारी ने आवेदन दाखिल कर दलील दी थी कि रामपाल को अदालत की अवमानना के मामले में गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद उसकी जमानत रद्द कर दी गयी। उच्च न्यायालय ने रामपाल को तत्काल गिरफ्तार किये जाने का आदेश दिया था। (फोटो: भाषा)
