-
बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। 39 साल के हो चुके राजकुमार को अपने काम के लिए एक नेशनल और 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है। (Source: @rajkummar_rao/instagram)
-
मगर आपको बता दें, इस मुकाम तक पहुंचना राजकुमार राव के लिए आसान नहीं था। उनके पास न ही कोई फिल्मी बैकग्राउंड था और ना ही कोई सपोर्ट। उन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई है। (Source: @rajkummar_rao/instagram)
-
राजकुमार ने एक्टर बनने की तैयारी कम उम्र में ही कर दी थी। बचपन से ही राजकुमार राव का सपना था कि वह एक दिन एक्टर बनेंगे। वह हमेशा स्कूल में होने वाले नाटकों में भाग लेते थे और ग्रेजुएशन तक यह सिलसिला जारी रहा। (Source: @rajkummar_rao/instagram)
-
इसके बाद उन्होंने एक्टिंग कोर्स किया और फिर उनका स्ट्रगल शुरू हो गया। एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि शुरुआत में उन्होंने छोटे-मोटे एड में काम किया है। ऐसा करके वो महीने के 10 हजार कमा पाते थे। कई बार उन्हें महीने भर काम नहीं मिलता था। मगर उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार ऑडिशन देते रहे। (Source: @rajkummar_rao/instagram)
-
साल 2010 में उनकी मेहनत रंग लाई और फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा’ में उन्हें काम करने का मौका मिला। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए राजकुमार को महज 16 हजार रुपए फीस मिली थी। मगर अब वो अपनी एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपए तक की फीस चार्ज करते हैं। (Source: @rajkummar_rao/instagram)
-
नेटवर्थ की बात करें तो राजकुमार राव 81 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। एक्टिंग के अलावा वह ब्रांड इंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं। वो एक ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए 1 से 2 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। (Source: @rajkummar_rao/instagram)
-
राजकुमार राव को घड़ी पहनना काफी पसंद हैं। उनके वॉच कलेक्शन में लाखों की कीमत वाली कई घड़ियां मौजूद हैं। उन्हें कई मौकों पर शानदार और कीमती घड़ियों को पहने देखा जाता रहा है। (Source: @rajkummar_rao/instagram)
-
एक्टर के पास कई लग्जरी कार भी मौजूद हैं। उनके कार कलेक्शन में 70 लाख रुपये की कीमत की ऑडी क्यू7, 30 से 60 लाख की कीमत वाली मर्सिडीज सीएलए 200 जैसी कारें है। इसके अलावा उन्हें बाइक का भी शौक है। उनके पास 19 लाख की कीमत वाली हार्ले डेविडसन फैट बॉय बाइक है। (Source: @rajkummar_rao/instagram)
-
राजकुमार राव ने हाल ही में मुंबई के जुहू में एक शानदार ट्रिपलेक्स अपार्टमेंट खरीदा था। इस घर को उन्होंने साल 2022 में जाह्नवी कपूर से 44 करोड़ रुपए में खरीदा था। (Source: @rajkummar_rao/instagram)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव हाल ही में वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ में नजर आए थे। जल्द ही उनकी फिल्म ‘SRI’ रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 15 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Source: @rajkummar_rao/instagram)
(यह भी पढ़ें: सितंबर में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, Jawan समेत रिलीज होंगी ये 11 फिल्में)