-

सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने अपने पति से तलाक के लिए चेन्नई फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका शुक्रवार को दायर कर दी है।
-
पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्तों में खटास चल रही थी। बीच में पिता रजनीकांत ने भी बेटी का रिश्ता बचाने की कोशिश की थी।
पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्तों में खटास चल रही थी। बीच में पिता रजनीकांत ने भी बेटी का रिश्ता बचाने की कोशिश की थी। लेकिन उनकी कोशिश कामयाब नहीं हुई।क्योंकि सौंदर्या ने अपने पति के साथ रहना कतई मिनासिव नहीं समझा। -
गौरतलब है कि सौंदर्या और अश्विन के तलाक की खबरें कई दिनों से आ रही थीं। इसी बीच सौंदर्या ने सोशल मीडिया पर यह खबर देकर सभी चौंका दिया था। उन्होंने इस मामले में खुद ट्वीट कर हर तरह की खबर को शांत करा दिया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘मेरी शादी को लेकर चल रही खबरें सही हैं। हम साल भर से ज्यादा समय से अलग रह रहे हैं और तलाक पर बातचीत चल रही है। मैं सबसे निवेदन करती हूं कि मेरे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।’
सौंदर्या पेशे से एक ग्रफिक डिजाइनर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। वह ज्यादातर तमिल फिल्म इंडस्ट्री में ही काम करती हैं। इसके अलावा वह ओचर पिक्चर्स प्रोडक्शन की फाउंडर और मालिक भी हैं। अपनी फिल्म गोआ से उन्हें बतौर प्रोड्यूसर पहचान मिली थी। बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म कोच्चिदाइयां थी। सौंदर्या ने साल 2010 में 3 सितंबर को इंडस्ट्रियलिस्ट अश्विन रामकुमार से शादी की थी। साल 2015 में वह एक बेटे की मां बनीं। इसी साल सितंबर में सौंदर्या ने खुलासा किया कि वह अपने पति से अलग हो रही हैं।