-
इन दिनों साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म ‘थलाइवर 170’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में ‘पुष्पा’ फेम फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती समेत कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की भी एंट्री हो गई है। इस बात की जानकारी खुद लाइका प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। (Source: @LycaProductions/instagram)
-
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 32 साल बाद एक बार फिर किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। बता दें, दोनों ने अब तक कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों आखिरी बार 1991 में रिलीज हुई एक फिल्म में नजर आए थे। चलिए आपको बताते हैं कि दोनों सुपरस्टार किस फिल्म में एक साथ नजर आए थे। (Source: @LycaProductions/instagram)
-
Andhaa Kaanoon
1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंधा कानून’ से रजनीकांत ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह हेमा मालिनी के भाई के रोल में थे। वहीं अमिताभ बच्चन का फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस था। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। (Still From Film) -
फिल्म में अमिताभ बच्चन जान निसार खान के किरदार में नजर आए थे जो एक वन अधिकारी होता है। वहीं रजनीकांत विजय कुमार सिंह के रोल में थे। फिल्म में जान निसार खान को झूठे हत्या के आरोप में 20 साल के लिए जेल भेज दिया जाता है। वहीं विजय कुमार सिंह बाद में उसकी मदद करते दिखाई देता है। (Still From Film)
-
Geraftaar
1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘गिरफ्तार’ में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आई। लेकिन इस बार फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे जबकि रजनीकांत ने गेस्ट अपीयरेंस दी थी। (Still From Film) -
फिल्म में अमिताभ बच्चन इंस्पेक्टर करण कुमार खन्ना के रोल में थे। वहीं, रजनीकांत इंस्पेक्टर हुसैन के किरदार मे थे। दोनों फिल्म में बेस्ट फ्रेंड के रोल में थे और एक दूसरे की मदद करते दिखाई दिए थे। (Still From Film)
-
Hum
1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम’ में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत आखिरी बार एक साथ नजर आए थे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने भाई की भूमिका निभाई थी। (Still From Film) -
फिल्म में अमिताभ शेखर उर्फ टाइगर की भूमिका में थे जो एक किसान और लकड़ी का व्यापारी था। वहीं, फिल्म में रजनीकांत एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आये थे। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: सलमान खान से रणदीप हुड्डा तक, घुड़सवारी के शौकीन हैं ये एक्टर्स, कुछ ने तो खरीद रखे हैं घोड़े)