-
अभिनेत्री से व्यवसायी बनीं चारु असोपा, जो हाल ही में बीकानेर शिफ्ट हुई हैं, इन दिनों अपने पूर्व पति राजीव सेन और अपनी सास के साथ अपने बिकानेर वाले घर में रह रही हैं। (rajeevsen9/Insta) -
राजीव गणेश महोत्सव के लिए चारू और अपनी बेटी जियाना के पास गए हैं और लगातार वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इस दौरान राजीव और चारू एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। (rajeevsen9/Insta)
-
राजीव की मां और चारू की पूर्व सास भी बिकानेर में चारू के घर पर रखी गणेश पूजा में शामिल हुईं। (rajeevsen9/Insta)
-
सभी ने परिवार के साथ मिलकर गणेश पूजा की और घूमने भी गए। राजीव की मां कुछ दिन बाद मुंबई लौट गईं, लेकिन राजीव अब भी चारू के साथ हैं। (rajeevsen9/Insta)
-
राजीव गणेश महोत्सव के लिए चारू और अपनी बेटी जियाना के पास गए हैं और लगातार वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इस दौरान राजीव और चारू एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। (rajeevsen9/Insta)
-
दोनों के फैंस उन्हें साथ देखकर खुश हैं और कमेंट में लिख रहे हैं कि उन्हें दोबारा शादी कर लेनी चाहिए। चारू और राजीव अपने तलाक को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं और दोनों ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।(rajeevsen9/Insta)
-
जब चारू मुंबई से बिकानेर शिफ्ट हुईं तब भी राजीव ने अपने व्लॉग में कहा था कि वो सब दिखावा कर रही हैं और इसके साथ ही उन्होंने चारू पर धोखा देने का भी आरोप लगाया था। (rajeevsen9/Insta)
-
हालांकि जब दोनों का तलाक हुआ था तब राजीव ने कहा था कि वो चारू से दोबारा भी शादी कर सकते हैं, अब उनकी पोस्ट से ये जाहिर हो रहा है कि वो एक दूसरे के करीब आ रहे हैं। (rajeevsen9/Insta)
-
राजीव चारू के साथ-साथ अपनी बेटी के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और बेटी जियाना भी कई महीनों बाद अपने पिता से मिलकर खुश है। (rajeevsen9/Insta)
