-
फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख के साथ काम करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गई हैं। उनकी शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। (Source: @afiablogs/instagram)
-
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस लाइट ब्लू कलर के लहंगे में बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड और बिजनेसमैन सलीम करीम से दूसरी शादी रचाई है। (Source: @afiablogs/instagram)
-
सलीम ने अपनी शादी में ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने सर पर ब्लू कलर का साफा बांधा हुआ है। (Source: @afiablogs/instagram)
-
बात दें, सलीम करीम ‘पब्लिशएक्स (सिमपैसा)’ (PublishEX (SimPaisa)) के को-फाउंडर और सीईओ हैं। ये कराची बेस्ड नेटरवर्क कैरियर बिलिंग कंपनी है। (Source: @anushaytkhan/instagram)
-
माहिरा और सलीम पहली बार 2017 में टैपमैट टीवी नाम के एक टेलीविजन एप्लिकेशन के लॉन्च के दौरान एक-दूसरे से मिले थे। इसके बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। (Source: @afiablogs/instagram)
-
लंबे समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया, अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दुल्हन माहिरा के साथ-साथ दूल्हा बने सलीम भी काफी इमोशनल हो गए है। (Source: @anushaytkhan/instagram)
-
जब माहिरा उनके पास पहुंचती हैं और सलीम उनका घूंघट हटाते हैं तो दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराने लगते हैं और फिर गले लगा लेते हैं। (Source: @afiablogs/instagram)
-
बता दें, माहिरा खान की पहली शादी साल 2007 में एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अली अक्सारी से हुई थी। दोनों के एक बेटा अजलान है। मगर साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया था। बेटे की कस्टडी अभी एक्ट्रेस के पास है। (Source: @afiablogs/instagram)
(यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं अंकित बैयानपुरिया, जिन्होंने पीएम मोदी संग मिलकर की साफ-सफाई)
