सुपरस्टार सलमान खान अपने फैन्स के लिए जल्द ही 'रेस 3' लाने वाले हैं। सलमान इस फिल्म के साथ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आएंगे। इतना ही नहीं सलमानके साथ इस फिल्म में अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और जैकलीन फर्नांडिस हैं। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही हैं। हाल ही में सलमान कश्मीर में फिल्म की शूटिंग कंप्लीट कर चुके हैं। वहीं अब रेस 3 की यूनिट लद्दाख पहुंच चुकी है। इसके चलते अब लद्दाख में सलमान और जैकलीन इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सलमान के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए जैकलीन फर्नांडिस भी गई हुई हैं। इसके चलते सोशल मीडिया पर दोनों स्टार्स की कई सारी तस्वीरें इस वक्त वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में सलमान बाइक चला रहे हैं वहीं जैकलीन सलमान के पीछे बैठ हुई हैं और वीडियो बना रही हैं। इस दौरान सलमान और जैकलीन दोनों जीप चलाते हुए भी दिखाई दिए देखें तस्वीरें (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं।) -
सलमान खान, जैकलीन (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
शूटिंग के दौरान बाइक पर सवार सलमान और जैकलीन (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
अपने क्रू के साथ जैकलीन (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
सलमान और जैकलीन, एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा- गर्म.. इसे हैंडल करना काफी मुश्किल है। (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
बाइक में सलमान के पीछे बैठीं जैकलीन (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
बाइक की सवारी करते सलमान और पीछे अपने पोन से वीडियो बनातीं जैकलीन (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
सलमान और जैकलीन फर्नांडिस (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
सलमान खान (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
जीप की सवारी करते सलमान और जैकलीन के साथ (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
पहाड़ी इलाके में जीप चलाते हुए सलमान (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
रेस 3 स्टार सलमान खान (फोटोसोर्स: इंस्टाग्रामन)
-
एक्टर सलमान खान (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान खान (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
बच्चों के साथ सलमान खान (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)