-
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों रीमेक फिल्मों का ट्रेंड बना हुआ है। कई फेमस और हिट फिल्मों को अक्सर दूसरी भाषा में डब किया जाता है या फिर रीमेक फिल्में बनाई जाती हैं। वहीं, इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं जिन्होंने अपनी ओरिजिनल फिल्म के साथ-साथ रीमेक में भी काम किया है।
-
खास बात ये है कि ओरिजिनल फिल्म की तरह ही रीमेक फिल्म में भी उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। चलिए आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में जो ओरिजिनल फिल्म के साथ-साथ रीमेक में भी नजर आए।
-
Mithun Chakraborty
मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड फिल्म ‘ओएमजी’ में साधु बाबा की भूमिका निभाई थी, जिसमें परेश रावल मुख्य भूमिका में थे। फिर, उन्होंने इसकी रीमेक फिल्म ‘गोपाला गोपाला’ में भी बाबा का किरदार निभाया। इस फिल्म में वेंकटेश मुख्य भूमिका में नजर आए थे। (Source: mithun__chakraborty_/instagram) -
Sonu Sood
सोनू सीद सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ में विलेन के किरदार में नजर आए थे। ‘दबंग’ की रीमेक तमिल भाषा में ‘ओस्थे’ नाम से बनी। इस फिल्म में भी वो विलेन के किरदार में नजर आए। ओरिजिनल और रीमेक दोनों फिल्म में सोनू के किरदार को फैंस ने खूब प्यार दिया। (Source: Sonu/Sood) -
R Madhavan
आर माधवन ने फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने ‘मैडी’ की भूमिका निभाई थी। यह तमिल फिल्म ‘मिन्नाले’ की हिंदी रीमेक थी, जिसमें मुख्य भूमिका आर माधवन ने ही निभाई थी। (Source: R Madhavan/Facebook) -
Asin
असिन ने बॉलीवुड में फिल्म ‘गजनी’ के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी। यह तमिल फिल्म ‘गजनी’ की हिंदी रीमेक थी। ओरिजिनल और रीमेक दोनों फिल्म में उन्होंने हीरोइन का किरदार निभाया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। (Source: Asin/Facebook) -
Prakash Raj
प्रकाश राज ने तमिल फिल्म ‘पोक्किरी’ में विलेन का रोल निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड’ इस तमिल फिल्म की ही हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में भी प्रकाश विलेन के किरदार में नजर आए। (Source: @joinprakashraj/instagram)
(यह भी पढ़ें: पठान की ‘रुबीना’ से खाकी की ‘महालक्ष्मी’ तक, ये हैं बॉलीवुड फिल्मों की चर्चित धोखेबाज किरदार)
