-
साउथ सिनेमा के मेगास्टार कलाकारों में से एक महेश बाबू की बेटी का भी स्टारडम उनसे कम नहीं है। उनकी बेटी साउथ सिनेमा की मशहूर स्टार किड्स में से एक हैं। (Photo: sukriti/Insta)
-
12 साल की सितारा घट्टामनेनी सोशल मीडिया पर कितनी मशहूर हैं इसका अंदाजा इसी से लगा लें कि उन्हें 2.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। (Photo: Sitara Ghattamaneni/Insta)
-
सितारा घट्टामनेनी की ही तरह साउथ सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर सुकुमार की बेटी सुतृति वेनी भी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। (Photo: sukriti/Insta)
-
सुकुमार की बेटी सुकृति और महेश बाबू की बेटी सितारा काफी अच्छी दोस्त हैं। (Photo: Sitara Ghattamaneni/Insta)
-
सुकुमार की बेटी सुकृति वेनी 14 साल की उम्र में ‘गांधी थाता चेट्टू’ से फिल्मों में डेब्यू किया है जिसमें उनकी अदाकारी खूब तारीफ हुई। (Photo: sukriti/Insta) ‘पुष्पा’ से RRR तक, ये हैं साउथ की 8 सबसे महंगी फिल्में, बजट सुन उड़ जाएंगे होश
-
पहली फिल्म में डेब्यू के लिए दोस्त सितारा ने भी उन्हें खूब सपोर्ट किया था। (Photo: sukriti/Insta)
-
ये बहुत ही कम लोगों को पता है कि सुकृति ने इस फिल्म में अपना बाल तक मुंडवा लिया था। (Photo: sukriti/Insta)
-
गांधी थाता चेट्टू इसी साल 24 जनवरी रिलीज हुई थी। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम मीडिया पर देख सकते हैं। (Photo: sukriti/Insta)
-
बता दें कि, सुकृति ने अपने पिता की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के लिए भी ऑडिशन दिया था। सुकृति वेनी को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर 1,13,000 लोग फॉलो करते हैं। (Photo: sukriti/Insta) कोई नाम तो कोई चाल के लिए, जब अजीब बातों के लिए ट्रोल हुए ये स्टार किड्स
