-
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इसके बाद वह फिल्म ‘लव अगेन’ में भी नजर आईं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
अपनी सीरीज और फिल्मों के अलावा प्रियंका अपने फोटोशूट को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने ‘द जीरो रिपोर्ट’ मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है। (Source: @thezoereport/instagram)
-
इस फोटोशूट के दौरान उन्हें एक बेहद ही कीमती अंगूठी पहने देखा गया। प्रियंका की इस रिंग ने इंटरनेट पर बज बना दिया है। (Source: @thezoereport/instagram)
-
प्रियंका ने इस फोटोशूट के लिए लग्जरी ब्रांड बुलगारी की गोल्ड रिंग पहनी हुई है। यह रिंग 18 कैरेट के रोज गोल्ड से बनी हुई है। (Source: @thezoereport/instagram)
-
इस रिंग में डायमंड्स भी लगे हुए हैं। बात करें इस रिंग के कीमत की तो ये 7 लाख 46 हजार रुपए की है। (Source: @bulgari/instagram)
-
बात करें प्रियंका की तो इस फोटोशूट में प्रियंका ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
बता दें, प्रियंका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआक 2002 में आई तमिल फिल्म ‘तमझन’ से की थी। वहीं ‘हीरो – द स्पाय’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
जल्द ही प्रियंका फरहान अख्तर की आगामी फिल्म जीले जरा में नजर आएंगी। इस फिल्म में प्रियंका के अलावा कटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी मुख्य भुमिका निभाते दिखाई देंगी। इसके अलावा वह हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में भी नजर आएंगी। (Source: @priyankachopra/instagram)
(यह भी पढ़ें: पत्नी के कहने पर छोड़ दिया था नॉनवेज, जानिए फिट रहने के लिए कैसी डाइट लेते हैं आमिर खान)
