-
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास सबसे हॉट कपल्स में से एक हैं। इनकी जोड़ी और कैमेस्ट्री फैंस के बीच काफी फेमस है। एक कपल के तौर पर प्रियंका और निक रेड कार्पेट और लगभग हर इवेंट में खूब लाइमलाइट बटोरते हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
इस कपल को फिल्म ‘लव अगेन’ में साथ देखा गया। फिल्म में प्रियंका ने मुख्य भूमिका निभाई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब प्रियंका से पूछा गया कि उनको उनके पति की एक्टिंग कैसी लगती है। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका ने इस सवाल के जवाब में निक की एक्टिंग की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने कहा कि उनके पति की एक्टिंग उन्हें बहुत पसंद है। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
मगर उनके द्वारा कही गई ये बात झूठ निकली। प्रियंका जब निक की तारीफों के कसीदे पढ़ रही थीं तब उनकी थिंकिंग इससे बिलकुल उलट थी। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
दरअसल, लाई डिटेक्टेटर टेस्ट के जरिए जब उनका झूठ पकड़ा गया, तब प्रियंका ने बताया कि वह निक की एक्टिंग को लेकर झूठ बोलती रहती हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका ने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘लव अगेन’ के लिए निक को कोई एक्टिंग लेसन नहीं दिया था। मगर फिर दोबारा दोनों को किसी फिल्म में साथ काम करने का मौका मिला तो वह उन्हें एक्टिंग जरूर सिखाएंगी। बता दें, इस फिल्म में निक कैमियो रोल में दिखाई दिए थे। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
बात करें प्रियंका के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही हिंदी फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी दिखाई देंगी। (Source: @priyankachopra/instagram)
(यह भी पढ़ें: कान्स फिल्म फेस्टिवल में साउथ इंडियन स्टार्स भी बिखेर चुके हैं जलवा, जानें किसने कब किया था रेड कार्पेट पर वॉक)