-
मेट गाला 2023 में स्टार्स समेत दुनिया भर की हस्तियां स्टाइलिश और फैशनेबल अंदाज में नजर आईं। फैशन के इस सबसे बड़े इवेंट में सेलेब्स अपने ग्लैमर और स्टाइलिश लुक्स से जलवा बिखेरते हुए नजर आए। मेट गाला में सेलेब्स की चाह होती है कि वे इतने हटकर और खूबसूरत नजर आएं कि आने वाले कई सालों तक लोग उनके मेट गाला लुक को याद रखें। चलिए आपको बताते हैं उन सेलेब्स के बारे में जिनका लुक सुपरहिट रहा।
-
Alia Bhatt
आलिया भट्ट भी इस मौके पर वाइट पर्ल गाउन में नजर आईं। इस गाउन को बनाने में 100,000 मोतियों का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, खुद को एक्सेसराइज करते हुए आलिया वाइट पर्ल ग्लव्स पहने और पर्ल बो को बालों में लगाए नजर आ रही हैं। (Source: @metgalaofficial/instagram) -
Dua Lipa
दुआ लीपा का गाउन कार्ल लेगरफेल्ड के 1992 के विंटेज ट्वीड चैनल गाउन से प्रेरित था, जिसे सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर द्वारा पहना गया था। उन्होंने टिफ़नी एंड कंपनी डायमंड नेकलेस के साथ अपने लुक को शानदार बनाया। उन्होंने दुनिया के सबसे नायाब हीरे से जड़े नेकलेस को पहना था जिसकी कीमत लगभग 245 करोड़ है। (Source: @metgalaofficial/instagram) -
Isha Ambani
ईशा अंबानी ने रेड कार्पेट इवेंट पर ब्लैक कलर की आउटफ़िट पहनी थी। ईशा ने मेट गाला में जिस ब्लैक साड़ी को पहना इस पर सिल्वर क्रिस्टल और मोतियों का काम हुआ है और ये बेहद शानदार लग रहा है। इसमें एक ‘ब्लैक टेल’ भी अटैच की गई थी। (Source: @metgalaofficial/instagram) -
Kim Kardashian
किम कार्दाशियन ने इस साल के मेट गाला के लिए मोतियों वाली इस ड्रेस को चुना। इसे बनाने के लिए 50,000 फ्रेशवॉटर पर्ल्स और 16,000 क्रिस्टल्स का इस्तेमाल किया गया है। (Source: @metgalaofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: चर्चा में ईशा अंबानी की Met Gala ड्रेस, जानिए कितने अमीर हैं इसके डिजाइनर प्रबल गुरुंग) -
Naomi Campbell
नाओमी कैम्पबेल ने इस इवेंट में जबरदस्त सुर्खियां बटोरी। उनके मेट गाला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। सुपरमॉडल गुलाबी रंग की शनेल की साड़ी स्टाइल ड्रेस में नजर आईं। वैसे भी नाओमी कैम्पबेल साड़ियों की शौकीन रही हैं और कई मौकों पर उन्हें साड़ी में देखा गया है। (Source: @metgalaofficial/instagram) -
Nicole Kidman
अमेरिकन ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर निकोल किडमैन ने मेट गाला इवेंट में लगभग 20 साल पुरानी ड्रेस पहली थी। निकोल ने 2004 में ‘चैनल नंबर 5’ एड फिल्म में लेगरफेल्ड द्वारा डिजाइन की गई यही ड्रेस पहनी थी। दरअसल, मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ़ आर्ट की नई एक्सबिशन “कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ़ ब्यूटी” के सम्मान में मेट गाला 2023 आयोजित किया गया था और निकोल ने सही मायने में उनका सम्मान करते हुए कार्ल लेगरफेल्ड के द्वारा डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी। कार्ल लेगरफेल्ड-युग चैनल हाउते कॉउचर गाउन पहनकर निकोल किडमैन ने रेड कार्पेट पर कदम रखा। (Source: @metgalaofficial/instagram) -
Priyanka Chopra
ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस साल अपने मेट गाला लुक में ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी जिसमें वह बेहद ग्लैमरस दिख रही थीं। उन्होंने हाई थाई स्लिट ड्रेस के साथ गले में एक डायमंड नेकलेस पहना था। इस नेकलेस की कीमत 204 करोड़ रुपए है। (Source: @metgalaofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: ब्लैक आउटफिट संग 204 करोड़ का नेकलेस, इंटरनेट पर छाया प्रियंका चोपड़ा का Met Gala लुक)