-
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में इटली के वेनिस में बुलगारी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची, जहां दुनियाभर के कई मशहूर हस्तियों की मौजूदगी दिखाई दी। (Social: @priyankachopra/instagram)
-
इस इवेंट मे प्रियंका ने वाइन कलर का फुल स्लीव ऑफ-शोल्डर क्रॉप टॉप के साथ फ्लोर-स्वीपिंग स्कर्ट पहना था आउटफिट पहना था। (Social: @priyankachopra/instagram)
-
इस ड्रेस के साथ प्रियंका ने एक खूबसूरत डायमंड नेकलेस और ड्रॉप इयररिंग्स कैरी किया था। (Social: @priyankachopra/instagram)
-
बुलगारी इवेंट में प्रियंका के साथ-साथ हॉलीवुड स्टार जैंडेया, लिसा और ऐनी हैथवे भी शामिल हुई। (Social: @priyankachopra/instagram)
-
इवेंट में चारों हसीनाएं एक साथ बैठी नजर आईं। जानकारी के मुताबिक, प्रियंका, ऐनी, जैंडेया और लिसा इटैलियन जूलरी ब्रांड की ग्लोबल एंबेसडर्स हैं। (Social: @jerryxmimi/instagram)
-
इवेंट में जैंडेया ने ऑफ शोल्डर सैटिन ब्लैक ड्रेस, लिसा ने खूबसूरत नेकपीस के साथ ऑफ-शोल्डर सैटिन आउटफिट और ऐनी ने गोल्ड-सिल्वर गाउन पहन कर अपने लुक को चार चांद लगाया था। (Social: @jerryxmimi/instagram)
-
सभी ने रेड कार्पेट पर भी एक साथ पोज दिया। इस प्रोग्राम से चारों हसीनाओं की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया खुब वायरल हुए। वायरल वीडियो में इन अदाकाराएं एक दूसरे से मिलकर खुश नजर आ रही थीं। (Social: @jerryxmimi/instagram)
(यह भी पढ़ें: Cannes में लगेगा हरियाणवी तड़का, रेड कार्पेट पर नजर आएंगी सपना चौधरी)