-

प्रियंका चोपड़ा अपने बेबाक अंदाज और अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वो बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का डंका बजा चुकी हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
हाल ही में सिमी गरेवाल ने प्रियंका चोपड़ा का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस बाल सेट कर रहे अपने हेयर ड्रेसर को टोकती नजर आ रही हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
इसके बाद एक्ट्रेस कहती नजर आ रही हैं कि “एक लड़की होना बहुत मुश्किल है, काश मैं कभी एक लड़का होती। सच में, कुछ भी नहीं, कोई तनाव नहीं। बस एक जोड़ी जींस और टी-शर्ट पहनो और आ जाओ।” (Source: @priyankachopra/instagram)
-
इसके आगे एक्ट्रेस कहती हैं, “वो कभी उतना नहीं कर सकते जितना हमें करना पड़ता है। हमें इतना सजग होकर बैठना पड़ता कि एक भी कर्ल अपनी जगह से न हट जाए।” (Source: @priyankachopra/instagram)
-
इसके बाद जब इंटरव्यू शुरू होता है तभी प्रियंका की स्टाइलिस्ट फ्रेम में एंटर करती है और फिर से उनके बाल ठीक करने लगती है। प्रियंका उनसे बोलती हैं कि हम शूट स्टार्ट हो गया है आप क्या कर रहे है? (Source: @priyankachopra/instagram)
-
शायद यही वजह है कि प्रियंका लड़का बनना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें अपनी स्टाइलिंग पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं होती है। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
वहीं बात करें प्रियंका के वर्कफ्रंट की तो वह फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आने वाली थीं, मगर एक्ट्रेस ने खुद को इस प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया है। अभी इस फिल्म की शूटिंग शुरू होनी बाकी है। दरअसल, प्रियंका अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में बिजी हैं जिसके चलते उन्हें डेट मिल पाना मुश्किल हो रहा है। (Source: @priyankachopra/instagram)
(यह भी पढ़ें: नशे में धुत होकर डाकू के साथ शेयर किया था कमरा, मनोज बाजपेयी ने डकैत मान सिंह से मिलने का अनुभव)