-
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक नाम कमाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने 18 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मनाया। अब उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। प्रियंका ने इस बार अपना बर्थडे परिवार के साथ नहीं बल्कि फिल्म के शूटिंग के सेट पर मनाया।
-
दरअसल, इन दिनों एक्ट्रेस शूटिंग में काफी बिजी नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में उनके चेहरे पर खून के निशान दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि उन्होंने फिल्म के सेट से निकलने के बाद ये सेल्फी ली है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैमिली मेंबर्स और उन्हें विश करने वाले फैंस का शुक्रिया अदा किया है।
-
एक्ट्रेस न पोस्ट शेयर करते हुए लिका, “इस साल बर्थडे काम करते हुए बीता। पिछले कुछ बरसों में मेरे कई बर्थडे ऐसे ही बीते हैं और मैंने महसूस किया है कि ये मेरा बर्थडे सेलिब्रेट करने के पसंदीदा तरीकों में से एक है। फिल्म सेट पर वो सब करना, जो मुझे पसंद है।”
-
उन्होंने आगे लिखा, “मेरे इन्क्रेडिबल हसबैंड को धन्यवाद जिन्होंने इतने खास तरीकों से इस दिन को और खास बना दिया, भले ही इस मौके पर निक जोनास यहां नहीं थे। क्रू के लिए डोसा ट्रक भेजने के लिए भी शुक्रिया।”
-
दरअसल, निक जोनास ने प्रियंका के लिए केक के साथ तोहफे भेजे थे। मगर सबसे ज्यादा ध्यान उनके मेन्यू ने खींचा। निक ने प्रियंका के जन्मदिन पर उनकी टीम और क्रू के लिए एक पार्टी रखी और एक ट्रक भरकर डोसा भेजा। मेन्यू में मसाला डोसा से लेकर पनीर डोसा तक कई तरह के डोसे शामिल किए गए हैं।
-
वहीं, अपनी मां और बेटी मालती का शुक्रिया अदा करते हुए प्रियंका ने लिखा, “मेरी मां जिसने मुझे जन्म दिया। जन्मदिन की शुभकामनाएं मां, आप भी आज पहली बार मां बनी थीं। मैं आपसे प्यार करती हूं। मेरी छोटी परी मालती जिसने जिंदगी को सफल बनाया।”
-
प्रियंका ने आगे लिखा, “हर कोई जिसने कोशिश की और ऑस्ट्रेलिया में मेरे प्रोडक्शन ऑफिस का पता ढूंढा और मुझे टोकन भेजे, मैं उनकी बहुत आभारी हूं।” उन्होंने शूटिंग में शामिल सभी क्रू मेंबर्स को भी शुक्रिया कहा।
-
इसके अलावा प्रियंका ने अपने फैंस को भी शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा, “दुनियाभर के सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने मुझे मैसेज किया, कॉल किया और मैसेज किया। मेरे बारे में सोचने के लिए धन्यवाद।”
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों प्रियंका ‘द ब्लफ’ की शूटिंग कर रही हैं। आखिरी बार प्रियंका रूसो ब्रदर्स की ‘सिटाडेल’ और हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ में नजर आई थीं। जल्द ही वह ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ और ‘द ब्लफ’ में नजर आने वाली है।
(Photos Source: @priyankachopra/instagram)
(यह भी पढ़ें: नाइट क्लब में पहली मुलाकात, कोर्ट मैरिज के बाद बेटे के सामने लिए थे सात फेरे, ऐसी रही थी हार्दिक और नताशा की लव स्टोरी)
