-
‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। साल 2018 में एक्ट्रेस ने निक जोनस से शादी की थी जिसके बाद वह हमेशा के लिए विदेश शिफ्ट हो गई। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी हिंदू और ईसाई के रीति-रिवाजों से हुई थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका ने निक जोनस के परिवार वालों के बारे में बात करते हुए बताया कि वह शादी करने के लिए भारत आए थे। इसमें उनके माता-पिता, दो भाई, उनके दोस्त और निक के छोटे भाई भी शामिल थे। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका और निक ने हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए थे। जबकि इसके साथ ही दिन में ईसाई रीति-रिवाज से भी शादी की थी। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
विदेशों में शादियां दिन में होती है, जबकि अपने देश में ज्यादातर हिंदू समारोह रात में किए जाते हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका ने बताया, “यह हमारी हिंदू शादी की बात है। हमने ज्योतिषशास्त्र के चार्ट के हिसाब से शादी की थी। शुभ मुहूर्त रात 10 बजे था। सभी लोग अमेरिका से आए थे।” (Source: @priyankachopra/instagram)
-
मैं पूरी शादी में बस अपने पति को देख रही थी, और निक अपने परिवार को घूर रहे थे, क्योंकि वे सब लगातार झपकियां ले रहे थे। यह शादी की एक बहुत खट्टी-मिठी याद थी।” (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, हाल ही में उन्हें वेब सीरीज सीटाडेल में देखा गया। ‘सिटाडेल’ के बाद प्रियंका अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव अगेन’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ सैम ह्यूगन नजर आने वाले हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
(यह भी पढ़ें: नाक की सर्जरी के बाद 3 फिल्मों से निकाल दी गई थी प्रियंका चोपड़ा, डिप्रेशन में चली गई थी एक्ट्रेस)