-
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्हें अक्सर बड़े-बड़े मुद्दों पर बेबाकी से विचार रखते देखा गया है। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड के मेल एक्टर्स पर निशाना साधा है। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 2 दशक से ज्यादा समय बिता चुकीं प्रियंका ने कई एक्टर्स के साथ काम किया है। उन्होने बताया कि कई मेल एक्टर्स फिल्म के सेट पर किसी दीवाज की तरह बर्ताव करते हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ऐसे को-एक्टर्स के साथ काम किया है जो सेट पर देर से आते थे। इसके साथ ही वो सेट पर आने के बाद अपने किरदार की तैयारी करते थे। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि ये एक्टर्स किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान अपने किरदारों के बारे में सवाल पूछते हैं और इन सब कामों में वो पूरी टीम का भी समय बर्बाद करते हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका ने आगे कहा, “मैं आपको नहीं बता सकती कि वो कौन हैं, लेकिन मेरे पास ऐसे को-एक्टर्स हैं, जिन्होंने तीन घंटे के लिए फिल्म बनाना बंद कर दिया, क्योंकि उन्हें प्रोडक्शन के दिन ही बताए गए सामान की जरूरत थी। उन चीजों की प्लानिंग वो एक रात पहले भी कर सकते थे, जब उनके पास क्रू के सभी लोग मौजूद थे।” (Source: @priyankachopra/instagram)
-
एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें हमेशा मेल एक्टर्स के मुकाबले कम सैलरी मिलती रही है। प्रियंका ने कहा कि उन्होंने कई बार पैसे बढ़ाने का अनुरोध भी किया मगर उनकी बात नहीं मानी जाती। उन्होंने कहा, मैं बस थोड़ा सा और मांगा था, वो भी नहीं मिलता था। इसलिए मैंने इस चीज के लिए लड़ना भी छोड़ दिया।” (Source: @priyankachopra/instagram)
-
इस दौरान प्रियंका ने इस बात का भी खुलासा किया कि एक बार एक डायरेक्टर ने उन्हें अंडरवियर दिखाने को कहा था। प्रियंका ने इसे एक अपमानजनक क्षण बताया। प्रियंका इससे पहले भी बीते कुछ वक्त में बॉलीवुड की पोल खोल चुकी हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
बात करें प्रियंका के वर्कफ्रंट की तो वह इन दिनों अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर काफी सुर्खियां बटौर रही हैं। इसमें उनका दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला है। वहीं अब वह बॉलीवुड फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी। (Source: @priyankachopra/instagram)
(यह भी पढ़ें: विक्की कौशल समेत इन बॉलीवुड सितारों ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरू किया था काम, अब टॉप एक्टर्स में शामिल है इनका नाम)