-
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों ‘मेट गाला 2023’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इवेंट में एक्ट्रेस के लुक से ज्यादा उनके अरबों के डायमंड नेकलेस ने सुर्खियों बटोरी। अब एक्ट्रेस ने अपने दिवंगत पिता अशोक चोपड़ा को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका ने अपने हाल में दिए गए एक इंटरव्यू में अपनी टीनेज से जुड़ी एक घटना बताई है। उन्होंने बताया कि जब वह 16 साल की थीं तो उनके पिता ने खिड़कियों पर सलाखें लगवा दी थीं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
एक्ट्रेस ने अपने बचपन की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि जब वह अमेरिका से पढ़ाई करके वापस लौटी थीं, तो एक लड़का उनकी बालकनी में कूद गया था। इसके बाद उनके पिता बहुत डर गए थे। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका ने बताया, “मेरे पिता बहुत पैरानॉयड। वजह यह थी कि उन्होंने 12 साल की ऐसी लड़की को अमेरिका भेजा था, जो चोटी करती थी और कूल बनने की कोशिश करती थी। मैंने तब तक अपने बाल सिर्फ ब्लो ड्राई किए थे, इससे ज्यादा कुछ नहीं।” (Source: @priyankachopra/instagram)
-
उन्होंने आगे कहा, “अमेरिका के खाने और हॉरमोन्स ने मुझे थोड़ा और उम्र में बड़ा दिखाना शुरू कर दिया था। मैं अपने पिता की 16 साल की उम्र की लड़की की अपेक्षा से कुछ ज्यादा मैच्योर थी।” (Source: @priyankachopra/instagram)
(यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर लगा विराट कोहली को 1 करोड़ से ज्यादा का ‘चूना’) -
प्रियंका ने कहा, “जब मैं भारत के छोटे से शहर में वापस लौटी तो यहां भी बिल्कुल उसी तरह अपनी मस्ती में रहती जैसे अपने अमेरिकी हाई स्कूल में रहती थी। लड़के मेरा पीछा करते हुए मेरे घर तक आ जाते थे। मुझे लगता था कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” (Source: @priyankachopra/instagram)
-
उन्होंने कहा, लेकिन एक दिन एक लड़ा मेरी बालकनी में कूद गया। मैंने उसे देखा और चिल्लाने लगी और पिता के पास चली गई। जैसै ही मेरे पिता आए तो वह वहां से भाग गया। अगले दिन मेरे पापा ने मुझसे कहा, तुम्हें ‘रूल्स की जरूरत है’। एक्ट्रेस ने कहा, “पहले मुझे इसकी गंभीरता समझ में नहीं आई। अमेरिका से वापस आने के दो सालों तक में बहुत घमंडी हुआ करती थी।” (Source: @priyankachopra/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “इसके बाद मेरे पिता ने खिलड़की पर सलाखें लगवा दीं। सारी जींस जब्त कर ली और कहा कि तुम्हें भारतीय सूट पहनने होंगे। यहां तक कि कहीं अकेले आना-जाना भी बंद करवा दिया था।” (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका ने बताया कि उनके पास एक ड्राइवर था जो उन्हें हर जगह ले जाता था। उन्होंने कहा, ” मैं सब समझ रही थी, मेरे पिता बहुत डर गए थे। लेकिन फिर मेरा करियर बन गया। मुझे अपने पिता के लिए बहुत बुरा लगता है।” (Source: @priyankachopra/instagram)
-
बात करें प्रियंका के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में उनकी वेब सीरीज सिटाडेल रिलीज हुई है। इस सीरीज में प्रियंका के काम की जमकर तारीफ हो रही है। इसमें वह एक्शन सीन करती नजर आई, जिसकी लोग काफी सराहना कर रहे हैं। यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। (Source: @priyankachopra/instagram)
(यह भी पढ़ें: शाहरुख खान से रजनीकान्त तक, इन फिल्मों में दर्शकों को पसंद नहीं आया कैमियो रोल)
