-
बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा का नाम मोस्ट वांटेड लिस्ट में कैसे, कब और कहां… सोच में पड़ गए ना!
-
जी हां, प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिका को पूरी तरह से अपने टैलेंट से चौंका रखा है।
-
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा भारत की और से टैलेंट के मामले में मोस्ट वांटेड बनती जा रही हैं।
-
भारत के किसी टैलेंट के लिए यह एकदम अप्रत्याशित होगा कि प्रियंका के टेलीविजन शो क्वांटिको का नया प्रोमो वारियर्स बनाम कैवेलियर्स के रविवार को हने वाले एनबीए फाइनल्स के दौरान एयर होगा।
-
यह दूसरा मौका है जब प्रियंका किसी अमेरिकी बड़े खेल इवेंट पर नजर आएंगी. उनका पहला इंग्लिश सिंगल इन माय सिटी को एनएफएल के थीम सांग के तौर पर चुना गया था।
-
क्वांटिकों से प्रियंका अमेरिकी टीवी सीरीज में लीड करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।
-
प्रिंयका कहती हैं, 'मैं रोमांचित हूं. पहले एनएफएल और एनबीए …वाकई ऐसा होना मजेदार है. मैं बास्केटबॉल की फैन हूं और पिछले साल अमेरिकी दौरे के दौरान मैंने कुछ गेम देखे मुझे इसकी फॉलोइंग के बारे में पता। एनबीए फाइनल्स के दौरान मेरे शो के प्रोमो आना वाकई स्पेशल है।'