-
प्रियंका चोपड़ा लंबे वक्त से भारत आई हुई हैं। वह इस वक्त अपनी बेटी और पति के साथ मुंबई में हैं। वहीं, अब उनके भारत आने की वजह सामने आ गई है। (Photo Source: @priyankachopra/instagram)
-
दरअसल, वह अपने परिवार के साथ यहां अपने भाई के लिए आई है जो नई जिंदगी शुरू करने जा रहे है। प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड नीलम उपाध्याय से रोका कर लिया है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। (Photo Source: @siddharthchopra89/instagram)
-
प्रियंका चोपड़ा अपने भाई के रोका सेरेमनी में शामिल होने के लिए भारत आई थीं। 2 अप्रैल को उन्होंने भाई और होने वाली भाभी की रोका सेरेमनी की तस्वीरे शेयर कर बधाई दी है। (Photo Source: @siddharthchopra89/instagram)
-
वहीं, सिद्धार्थ ने भी अपने रोका सेरेमनी की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें प्रियंका अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं। (Photo Source: @siddharthchopra89/instagram)
-
इन तस्वीरों में वह अपने भाई सिद्धार्थ, भाभी नील, मां मांधु, पति निक और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ फोटो क्लिक करवाती नजर आ रही हैं। (Photo Source: @siddharthchopra89/instagram)
-
इन तस्वीरों में सिद्धार्थ चोपड़ा लाइट पिंक कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं। वहीं नीलम ने अपने रोका सेरेमनी में पर्पल कलर का सूट पहना था। (Photo Source: @siddharthchopra89/instagram)
-
बता दें, सिद्धार्थ और नीलम के रिलेशन में होने की अफवाहें काफी वक्त से सामने आ रही थीं और अब रोका सेरेमनी के साथ उनके रिश्ते पर मुहर लग गई है। अब जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि शादी की तारीख अभी सामने नहीं आई है। (Photo Source: @siddharthchopra89/instagram)
(यह भी पढ़ें: किसिंग सीन से रवीना टंडन को थी दिक्कत, फिर हुआ पछतावा)
