-
Priyanka Chopra Birthday: बॉलीवुड से इंटरनेशनल स्टार बनीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा 41 साल की हो गई हैं। अपने टैलेंट और सुंदरता के लिए जानी जाने वाली प्रियंका ने दुनिया भर में प्रशंसा हासिल की है। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
साल 2000 में मिस वर्ल्ड का ताज जीतने वाली प्रियंका आज इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बिजनेस वूमन भी हैं। वो एक्टिंग के अलावा अपने बिजनेस के जरिए भी करोड़ों की कमाई करती हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका की नेटवर्थ 620 करोड़ रुपए है। उनकी ज्यादातर इनकम फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से होती है। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
एक्ट्रेस अपनी एक बॉलीवुड फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपए तो वहीं हॉलीवुड वेब सीरीज के एक एपिसोड के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
साल 2016 में पद्म श्री से सम्मानित हो चुकी प्रियंका कई ब्रैंड्स से भी जुड़ी हैं जिसके लिए वो करीब 5 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं। वो खुद का हेयर केयर ब्रांड एनोमाली भी चलाती हैं जिससे वो करोड़ों की कमाई करती हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका पर्पल पेबल पिक्चर्स नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाती है। एक्ट्रेस ने ‘वेंटिलेटर’ और ‘द स्काई इस पिंक’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
इसके अलावा एक्ट्रेस ने साल 2021 में न्यूयॉर्क में इंडियन रेस्टोरेंट ‘सोना’ खोला है। वहीं, साल 2022 में होमवेयर ब्रांड ‘सोना होम’ की भी शुरुआत की। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका लग्जरी गाड़ियों की बहुत शौकीन हैं। उनके पास 2.5 करोड़ रुपए की रोल्स-रायस, 1.1 करोड़ की मर्सिडीज बेंज एस क्लास और पोर्श, मर्सिडीज बेंज ई क्लास और BMW जैसी मंहगी गाड़ियां मौजूद हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके अलावा जॉन सीना और इड्रिस एल्बा लीड रोल्स में हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
(यह भी पढ़ें: मां पिता की तरह पॉलिटिक्स में नहीं आएंगे अभिषेक बच्चन, खबरों को बताया अफवाह)