-
बड़े पर्दे पर पहली बार दो रमांटिक कपल प्रियंका चोपड़ा और ऱणवीर सिंह भाई-बहन का रोल अदा कर रहे हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
बॉलीवुड में अपने 13 साल के सफर के दौरान कई उतार-चढाव देखने वाली प्रियंका की मानें तो वह सिर्फ अच्छा काम करके दर्शकों को एंटरटेन करना चाहती हैं। (फोटो: एपी)
-
प्रियंका ने कहा: ‘‘मैं नहीं मानती कि शीर्ष पर कोई व्यक्ति अकेला होता है. फिल्म व्यवसाय में कोई शीर्ष पर नहीं होता। नंबर एक जैसी कोई बात नहीं होती, यह हर शुक्रवार को बदल जाती है। हर फिल्म इंडस्टरी में किसी व्यक्ति की स्थिति को बदल देती है। मैं मानती हूं कि मैं शीर्ष के पांच कलाकारों में से एक हूं।’’ (फोटो: एपी)
-
उन्होंने कहा, ‘‘यहां संतुष्टि का कोई भाव नहीं है और यदि यह होगा तो मैं फिल्मों को छोड दूंगी। मुझे नहीं लगता कि मैं संतुष्ट हूं। मेरा मानना है कि अभी बहुत कुछ बाकी है करने को। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
प्रियंका ने साफ कहा कि वह अपने आप को सितारा या अभिनेता नहीं मानती बल्कि खुद को एक सफल व्यक्ति मानती हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
दूसरों की नजरों में शहर के प्रतिष्ठित नामी बिजनसमैन कमल मेहरा (अनिल कपूर) शहर की हैप्पी फैमिली है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म पांच जून को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)