-
प्रियंका चाहर चौधरी ने दुल्हन के लुक में अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। (फोटो-priyankachaharchoudhary)
-
इसमें दूल्हा अंकित गुप्ता नहीं बल्कि तुषार कपूर नजर आ रहे हैं, क्योंकि ये तस्वीर उनकी सीरीज ‘दस जून की रात’ के शूट की है, जिसमें प्रियंका और तुषार कपूर हैं।(फोटो-priyankachaharchoudhary)
-
प्रियंका के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थम रहे हैं और कह रहे हैं कि काश ये तस्वीर असली शादी की होती और उनके साथ अंकित गुप्ता होते।(फोटो-priyankachaharchoudhary)
-
शो के बाद प्रियंका अपनी लाइफ में काफी काम कर रही हैं, वह कई फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती हैं और म्यूजिक वीडियोज में नजर आती रहती हैं।(फोटो-priyankachaharchoudhary)
-
बता दें कि प्रियंका और अंकित गुप्ता लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन वो खुल कर इस मामले में बात नहीं करते।(फोटो-priyankachaharchoudhary)
-
दोनों साथ में ‘उडारियां’ सीरियल में नजर आए थे और इसके बाद बिग बॉस 16 का हिस्सा बने थे। जहां दोनों के बीत प्यार और तकरार दोनों साफ नजर आता था।(फोटो-priyankachaharchoudhary)
-
प्रियंका चाहर चौधरी ने कई बार अंकित के लिए हिंट देते हुए अपने प्यार का इजहार किया था। अब अंकित की तरफ से भी वो प्यार फैंस को साफ नजर आता है।(फोटो-priyankachaharchoudhary)
