-
बॉलीवुड फिल्मों में ऐसे कई एक्टर रहे हैं, जिन्हें कुछ कुछ फिल्मों के बाद सभी ने पूरी तरह से भुला दिया। इन्हीं में से एक एक्टर हैं पृथ्वी। पृथ्वी ने साल 1992 में आई फिल्म ‘दिल का क्या कसूर’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह मशहूर एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ नजर आए थे। (Source: @prithvivazirofficial/instagram)
-
फिल्म में पृथ्वी और दिव्या भारती की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था। फिल्म सुपरहिट रही थी और पृथ्वी रातों रात स्टार बन गए थे। इस फिल्म के बाद पृथ्वी को ढेरों फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे। (Source: Screen Shot)
-
पृथ्वी के पास कई बड़े प्रोजेक्ट थे, मगर इसके बावजूद वह बॉलीवुड के बड़े एक्टर नहीं बन पाए। वह फिल्मों में छोटे-मोटे किरदारों में ही सिमट कर रह गए और फिर फिल्मों से गायब हो गए। (Source: Screen Shot)
-
पृथ्वी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की बड़े निर्माता-नर्देशकों ने उन्हें ‘डर’, ‘दीवाना’ जैसी अच्छी फिल्में ऑफर कीं, पर एक गलदी ने उनके पूरे करियर को चौपट कर दिया। (Source: Nupur De Roy Music/Facebook)
-
उन्होंने बताया कि उनका करियर एक कॉन्ट्रैक्ट की वजह से बर्बाद हो गया। कॉन्ट्रैक्ट ऐसा था, जिसकी वजह से उनके हाथ से बड़ी-बड़ी फिल्में निकल गईं और वह कुछ नहीं कर सके। (Source: @prithvivazirofficial/instagram)
-
पृथ्वी ने कहा, “मैं एक ऐसे कॉन्ट्रैक्ट में फंस गया था, जिससे निकलना बहुत मुश्किल हो गया था, और जो मेरा पीक टाइम था वो मेरा उन्होंने बांधकर रख लिया था। मैं गायब नहीं हुआ था। मैं आप लोगों के दिलों में, मेरे चाहनेवालों के दिलों में हमेशा जिंदा था। मेरे नसीब में वो सारी फिल्में होकर भी नहीं रहीं क्योंकि मैं कॉन्ट्रैक्ट में फंसा हुआ था।” (Source: Screen Shot)
-
हालांकि पृथ्वी को इस बात की खुशी थी कि कम वक्त में हीं उन्हें अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की तरह स्टारडम जीने का मौका मिला। पृथ्वी ने अपने स्टारडम के छोटे से यादगार पल को भी शेयर किया। उन्होंने कहा, “वो दौर एक तो एक ऐसा दौर था कि लगता था मैं सपना देख रहा हूं। लड़कियां मेरी गाड़ी के आगे लेट जाती थीं और कहती थीं कि हमें ऑटोग्राफ नहीं देंगे और फोटो नहीं खिंचवाएंगे तो हम आपको जाने नहीं देगें। अपनी फैन फॉलोइंग देख कर मैं शॉक हो गया था।” (Source: Divya Bharti’s Portal/Facebook)
-
बता दें, पृथ्वी ‘दिल का क्या कसूर’ के बाद ‘मेरी आन’, ‘इक्के पे इक्का’, ‘पांडव’ जैसी फ्लॉप फिल्मों में नजर आए। 2003 में एक बार पृथ्वी को फिल्म ‘खंजर द नाइफ’ में लीड रोल में काम करने का मौका मिला, मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फेल हो गई। (Source: Divya Bharti’s Portal/Facebook)
-
इसके बाद 2008 में फिल्म ‘जिम्मी’ में एक्टर के पिता का किरदार निभाया। ये उनकी आखिरी फिल्म थी जो फ्लॉप हो गई। फिल्मों के फ्लॉफ होने के बाद पृथ्वी बुरी तरह से निराश हो गए, जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला किया। (Source: Divya Bharti’s Portal/Facebook)
-
‘जिम्मी’ के बाद पृथ्वी ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। पृथ्वी ने 2021 में एक यूट्यूब चैनल को दिए अपने इस इंटरव्यू में यह भी कहा था कि वह फिल्मों में अब वापसी करना चाहते हैं, एक्टर या फिर फिल्ममेकर बनकर लोगों को एंटरटेन करना चाहते हैं। उनके पास कुछ कहानियां हैं और अगर मौका मिला तो वह जरूर फिल्म बनाना चाहेंगे। (Source: @prithvivazirofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: 3 एक्ट्रेसेस के इनकार ने चमका दी थी जैकलीन फर्नांडीज की किस्मत, सलमान संग मिली थी फिल्म)