-
Obama Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आज सुबह यहां हवाईअड्डा पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज निर्धारित प्रोटोकॉल से परे जाते हुए उनका भव्य स्वागत किया। (स्रोत-पीटीआई)
-
Obama Modi: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद प्रधानमंत्री मोदी भारत के ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने ओबामा के लिए खास सम्मान प्रदर्शित करने का यह तरीका अपनाया। (स्रोत-पीटीआई)
-
-
Obama Modi: ओबामा और मोदी को एक-दूसरे के साथ गर्मजोशी से गले मिलते देखकर, उस मुलाकात की गर्मजोशी की याद भी ताजा हो गई, जो अमेरिकी राष्ट्रपति और सिंह की मुलाकात में देखने को मिली थी। (स्रोत-पीटीआई)
-
Obama Modi: उस समय ओबामा तत्कालीन प्रधानमंत्री से गले मिले थे और उन्होंने कौर का स्नेहाभिवादन किया था। मिशेल ने भी इसी तरह से सिंह और कौर का अभिवादन किया था। (स्रोत-पीटीआई)
-
Obama Modi: भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा हवाईअड्डे पर अमेरिकी राष्ट्र प्रमुख का स्वागत करना यह दर्शाता है कि भारत वैश्विक महाशक्ति के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को कितना अधिक महत्व देता है। (स्रोत-पीटीआई)
-
Obama Modi: सिंह ने वर्ष 2006 में ओबामा के पूर्ववर्ती जॉर्ज डब्ल्यू बुश का भी हवाईअड्डे पर स्वागत किया था। बुश का यह भारत आगमन दोनों नेताओं के बीच ऐतिहासिक भारत-अमेरिका परमाणु संधि पर हस्ताक्षर किए जाने के महज एक साल बाद हुआ था। (स्रोत-पीटीआई)
-
Obama Modi: ओबामा ऐसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे, जो कल गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि होंगे। इसके साथ ही वह दो बार भारत यात्रा पर आने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति भी हैं। (स्रोत-पीटीआई)
-
Obama Modi: वह विभिन्न रणनीतिक मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत करेंगे, जिनमें असैन्य परमाणु संधि को लागू करने से जुड़े अवरोध तोड़ना और रक्षा एवं आर्थिक संबंध बढ़ाना शामिल है। (स्रोत-पीटीआई)
-
Obama Modi: दोनों देश ओबामा की इस यात्रा से ‘‘उत्कृष्ट’’ परिणाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। (स्रोत-पीटीआई)