-
कहा जाता है कि सिनेमा हमारे समाज का आईना होता है। वहां वही सब दिखाया जाता है जो हमारे आसपास होता है। ऐसी ही एक चीज है बलात्कार जो देश में हर रोज बड़ी संख्या में होते हैं। हमारी फिल्मों में भी बलात्कार के सीन खूब दिखाए गए। (All Photos: Still from Movies)
-
हालांकि अब फिल्मों में रेप के सीन कम दिखाए जाते हैं ताकि इस तरह के कुकृत्य को बढ़ावा ना मिले। इन सबके बीच आइए डालते हैं उन एक्टर्स पर एक नजर जिन्होंने फिल्मों में सबसे ज्यादा रेप सीन किये:
-
Prem Chopra: प्रेम चोपड़ा के नाम सबसे ज्यादा बलात्कार के सीन करने का कारनामा दर्ज है। प्रेम चोपड़ा ने करीब 320 फिल्मों में अभिनय किया। एक आंकड़े के मुताबिक प्रेम ने इनमें से 250 फिल्मों में रेप सीन किये। कहा ये भी जाता था कि एक समय था जब फिल्मों में रेप सीन होने के कारण ही उन्हें कास्ट किया जाता था।
-
Ranjeet: बॉलीवुड के मशहूर खलनायक रंजीत करीब 150 फिल्मों में बलात्कार करते दिखे। रंजीत खुद बताते थे कि पर्दे पर उनके बलात्कारी वाले पहचान के कारण महिला फैंस भी उनसे दूर भागती थीं।
-
Danny: डैनी पर करीब 110 फिल्मों में रेप सीन फिल्माए गए हैं। कई फिल्मों में तो ये भी हुआ कि डैनी, प्रेम चोपड़ा और रंजीत तीनों पर एक साथ रेप सीन फिल्माए गए।
-
Shakti Kapoor: 400 से अधिक फिल्मों में एक्टिंग करने वाले शक्ति कपूर करीब 80 फिल्मों में रेप करते दिखे हैं। शक्ति कपूर की मां भी उनके रेप सीन से परेशान हो गई थीं।
-
पर्दे पर रेप सीन के लिए पॉपुलर गुलशन ग्रोवर ने सिर्फ 22 फिल्मों में ही बलात्कारी का किरदार निभाया है। (Photo: Indian Express)