-
प्रीति जिंटा एक बार फिर से चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद लोग एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। (Source: @realpz/instagram)
-
दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने बच्चों की डन सेरिमनी की तस्वीरें शेयर की हैं, और एक प्यारा सा नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने मुंडन करवाने का महत्व भी बताया है। (Source: @realpz/instagram)
-
एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनके बच्चों के सर पर बाल नजर नहीं आ रहे। दोनों जमीन पर कैमरे की तरफ पीठ करके बैठे हुए हैं। (Source: @realpz/instagram)
-
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आखिरकार इस वीकेंड मुंडन सेरेमनी हो गई। हिंदुओं के लिए पहली बार बाल कटवाना उनके पिछले जन्म की यादों और अतीत से मुक्ति का एक संकेत माना जाता है। ये हैं जय और जिया अपनी मुंडन सेरेमनी के बाद।” (Source: @realpz/instagram)
-
बता दें, प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी और फिर लॉस एंजिल्स में ही बस गई। प्रीति जिंटा के घर सेरोगेसी के जरिए साल 2021 में जुड़वां बच्चों जय और जिया का जन्म हुआ था। (Source: @realpz/instagram)
-
वहीं अब जाकर एक्ट्रेस ने अपने बच्चों का मुंडन करवाया है। प्रीति के इस पोस्ट पर सेलिब्रिटीज के साथ-साथ कई सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर्स उनकी तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि लॉस एंजेलिस में रहते हुए भी वह भारत का कल्चर नहीं भूली हैं। (Source: @realpz/instagram)
-
प्रीति के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘दिल से’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वो ‘सोल्जर’, ‘संघर्ष’, ‘दिल चाहता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘कोई मिल गया’ और ‘वीर जारा’ जैसी फिल्मों में नजर आईं थी। (Source: @realpz/instagram)
-
प्रीति जिंटा को आखिरी बार साल 2018 में फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ में देखा गया था। इसके बाद वो बड़े पर्दे पर वह नजर नहीं आई। हालांकि, उन्होंने इस साल 16 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को प्रोड्यूस किया था। (Source: @realpz/instagram)
(यह भी पढ़ें: न्यूडिटी से कोसों दूर भागती हैं नरगिस फाखरी, एक्ट्रेस ने तय की हैं कुछ सीमाएं)
