-
मशहूर टीवी एक्ट्रस श्वेता साल्वे ने एक फोटो शूट कराया है। इस फोटोशूट में श्वेता प्रेगनेंट बेली दिखा रही हैं। कुछ दिनो पहले श्वेता ने सोशल मीडिया पर अपने के साथ एक पिक्चर अपलोड की थी जिसमें बिकनी में उनका बेबी बंप दिख रहा था। इस पिक्चर की सोशल मीडिया में काफी चर्चा हुई थी। इसके बाद श्वेता ने यह बेहद खास फोटोशूट कराने का मन बना लिया।
-
फोटो डायरी के लिए यह फोटोशूट फोटोग्राफर मोनिशा अजगाउनकर ने किया है। इस फोटोशूट में हेयरस्टाइल और मेकअप का काम किया है रिधिमा शर्मा ने।
-
श्वेता साल्वे टीवी की जानीमानी नाम हैं। उन्होने साल 1988 जी टीवी के सीरियल हिप हिप हुर्रे से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने जी टीवी पर लिपस्टिक सीरियल में भी काम किया था। हालांकि उन्हें बड़ी पहचान सब टीवी के शो लेफ्ट राइट लेफ्ट से मिली।
-
श्वेता ने साल 2006 में झलक दिखला जा के पहले सीजन में भाग लिया था और वो इस शो में फाइनल तक पहुंची थी।
-
श्वेता खतरों के खिलाड़ी सीजन 2 में भी आ चुकी हैं।
-
श्वेता ने जी टीवी के शो डांस इंडिय डांस में भी हिस्सा लिया है।
-
श्वेता ने अपने बॉयफ्रेंड हरमीत सेठी से 2012 में शादी की थी।
-
अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड की गई श्वेता की पिक्चर।
