-
अपने हॉटनेस को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाली मॉडल पूनम पांडे को आप इन दिनों एक संस्कारी युवती के रूप में देख सकते हैं। जी हां हर साल की तरह इस साल भी पूनम पांडे ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। वजह है गनेश उत्सव। हाल ही पूनम पांडे ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे बोल्ड नहीं बल्कि एक संस्कारी महिला के रूप में दिख रही हैं। क्योंकि पूनम भी गणेश उत्सव सेलिब्रेट करती हैं।
उन्होंने मुंबई के अंधेरी में गणपति दर्शन कर आशीर्वाद लिया और इस दौरान उन्होंने बाबा राम रहीम को मिली सजा के बारे में भी बात की। बता दें कि एक बार पूनम पांडे ने बॉलीवुड अभिनेता आलोकनाथ के लिए अपनी वेभभूषा बदली थी। जब उन्होंने पर्पल कलर की साड़ी पहन और मेकअप कर ट्विटर पर अपनी ये फोटो लगाई थी। हालांकि आलोकनाथ की सलाह का उन पर ज्यादा दिन तक असर नहीं पड़ा। -
लेकिन पूनम पांडे का हॉट अवतार तो आप देखते रहते हैं लेकिन अगर उनका इंडियन अवतार देखना हो तो सिर्फ गणेश चतुर्थी ही ऐसा उत्सव है जब बिकनी, स्वीमिंग सूट नजर आती बल्कि सूट या साड़ी में दिखती हैं।
