-
अपनी हॉट और सिजलिंग अदाओं से सबको कायल कर देने वाली मॉडल व एक्ट्रेस पूनम पांडे अपने दर्शकों के लिए लेकर आ रही हैं 'हॉट योगा शो'। (फोटो स्रोत: यूट्यूब)
-
जी हां, पूनम पांडे अपने योगा वीडियो के साथ तैयार हैं। बस दो दिन बाद और फिर पूनम पांडे अपने फैन्स को सिखाएंगी योगा। (फोटो स्रोत: यूट्यूब)
-
आपको बता दें कि पूनम की योगा की न्यू सीरिज 5 सितंबर को जारी होने जा रही है। इस योगा वीडियो में पूनम तमाम योग आसन करती नजर आएंगी। (फोटो स्रोत: यूट्यूब)
-
इस बात की जानकारी खुद पूनम ने अपने सोशल साइट ट्विटर अकाउंट के ज़रिए दिया है। पूनम ने 4 दिन पहले एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'बस 4 दिन और बहुत एक्साइटेड हूं और जानती हूं आप सब भी होंगे।' (फोटो स्रोत: यूट्यूब)
-
पूनम पांडे का पिछला योगा वीडियो काफी वायरल हुआ था। बहरहाल, देखना है अब इस नए वीडियो में पूनम क्या कमाल करती हैं। (फोटो स्रोत: यूट्यूब)
