-
बेहद बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे अकसर विवादों से घिरी रहती हैं। पूनम पांडे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में पूनम अपनी बोल्ड तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। पूनम अपने इन स्टेप से सुर्खियों में रहना खूब अच्छे से जानती हैं। तस्वीरों के जरिए चर्चा में रहने वाली पूनम अपने बेतुके बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। कई बार ऐसा हुआ है जब अपने बयानों के चलते पूनम पांडे कॉन्ट्रोवर्सी से घिर गई थीं। पूनम ने अपने करियर में कुल पांच फिल्मों में दिखाई दीं। इनमें से कुछ फिल्मों में वह मेन किरदारों में थीं। इसके अलावा वह कुछ फिल्मों में आइटम सॉन्ग में अपीयरेंस देती दिखीं। आइए जानते हैं कौनसी हैं पूनम पांडे के करियर की वह 5 फिल्में:-
-
फिल्म 'नशा'- पूनम पांडे ने फिल्म नशा में काम किया था। इस फिल्म में वह पहली बार बोल्ड अवतार में नजर आई थीं। 'नशा' में एक्ट्रेस का किरदार था- अनीता जॉसिप'। यह एक बॉलीवुड फिल्म थी।
-
साल 2014 में फिल्म Love Is Poison आई थी। यह एक कन्नड फिल्म है जिसमें एक्ट्रेस एक गाने में अपीयर हुई थीं। गाने था-'Shyane Ishta Cricketettu'
-
साल 2015 में पूनम पांडे फिल्म Malini & Co. में नजर आई थीं। इस तेलुगू फिल्म में पूनाम के कैरेक्टर का नाम था मालिनी।
-
साल 2017 में गोविंदा की फिल्म 'आ गया हीरो' में भी पूनम स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई दी थीं। इस फिल्म में पूनम एक आइटम सॉन्ग में डांस करती नजर आई थीं।
-
साल 2018 में पूनम की फिल्म The Journey of Karma आई। यह फिल्म भी काफी बोल्ड थी।
-
साल 2011 में पूनम अपने एक बयान से कॉन्ट्रोवर्सी से घिर गई थीं। उन्होंने मीडिया में कहा था कि अगर भारत यह वर्लडकप जीतता है तो वह पूरी टीम को चीयर करने के लिए स्ट्रिप हो जाएंगी।
हालांकि वह अपनी इच्छा पूरी नहीं कर सकी क्योँकि उन्हें क्रिकेट बोर्ड ऑफ कंट्रोल की और से इस काम को करने की इजाजत नहीं मिली थी। इसके बाद उन्होंने साल 2012 में एक्टर शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाईट राइडर को चीयर करते हुए कहा था कि अगर केआरके की टीम आईपील जीतेगी तो वह दर्शकों के लिए न्यूड होंगी। -
इस तरह के बयानों से पूनम ने काफी सुर्खियां बटोरीं
