-
पूजा भट्ट अपने समय की लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक हैं और वो इन दिनों ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में फिल्म ‘डैडी’ से की थी, जिसमें उन्होंने ‘पूजा’ नाम का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था और इसके साथ ही उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। लेकिन आपको बाता दें, ‘डैडी’ के अलावा एक्ट्रेस अपने रियल नाम से 11 फिल्मों में काम कर चुकीं है। चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने किन-किन फिल्मों में पूजा नाम का किरदार निभाया है।
-
Angaaray
साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंगारे’ में भी पूजा भट्ट को ‘पूजा’ नाम के किरदार में ही देखा गया। (Still From Film) -
Chaahat
साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘चाहत’ में भी उन्होंने ‘पूजा’ नाम का ही किरदार निभाया। (Still From Film) -
Kalloori Vaasal
साल 1996 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘कल्लूरी वासल’ में एक्ट्रेस ‘पूजा’ नाम के किरदार में नजर आईं। (Still From Film) -
Gunehgar
साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुनहगार’ में एक्ट्रेस ने ‘पूजा ठाकुर’ नाम का किरदार निभाया है। (Still From Film) -
Kranti Kshetra
साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘क्रांति क्षेत्र’ में पूजा भट्ट ने ‘पूजा’ नाम का ही किरदार निभाया। (Still From Film) -
Sir
साल 1993 में ही रिलीज हुई फिल्म ‘सर’ में में एक्ट्रेस ने ‘पूजा’ का किरदार निभाया था। (Still From Film) -
Phir Teri Kahani Yaad Aayee
साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म फिर ‘तेरी कहानी याद आई’ में एक्ट्रेस ‘पूजा’ नाम का रोल अदा करते नजर आईं। (Still From Film) -
Saatwan Aasman
साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘सातवां आसमान’ में एक्ट्रेस ‘पूजा मल्होत्रा’ नाम के किरदार में दिखाई दी थीं। (Still From Film) -
Sadak
साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘सड़क’ में एक्ट्रेस ‘पूजा’ नाम के किरदार में नजर आईं थी। (Still From Film) -
Dil Hai Ki Manta Nahin
साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल है के मानता नहीं’ में पूजा भट्ट ने ‘पूजा धर्मचंद’ नाम का किरदार निभाया था। (Still From Film) -
Daddy
साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘डैडी’ में पूजा भट्ट ने ‘पूजा’ नाम का किरदार निभाया था। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: काजोल की ऑनस्क्रीन बेटी बनकर जीत रहीं दिल, जानिए कौन हैं श्रुति बिष्ट)