-
एक्ट्रेस पूजा बत्रा पिछले दिनों अपनी दूसरी को लेकर काफी सुर्खियों में थीं। उन्होंने एक्टर नवाब शाह के साथ गुपचुप तरीके से सात फेरे लिये। 43 की उम्र में भी पूजा बत्रा ने खुद को काफी मेंटेन कर रखा है। उनकी इस फिटनेस के पीछे कहीं ना कहीं योग का बहुत बड़ा हाथ है। पूजा बत्रा का इंस्टाग्राम इस बात का गवाह है।(All Pics: PoojaBatra/instagram)
-
पूजा बत्रा अकसर योग के आसनों में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूजा ने कैप्शन दिया- योग से सिर्फ शारीरिक ही नहीं मानसिक तनाव से भी छुटकारा मिलता है।
-
पूजा बत्रा की योगा वाली तस्वीरें देख उनके फैंस को हैरानी भी होती है कि इस उम्र में भी वह इतनी आसानी से ये सब कैसे कर लेती हैं।
-
बता दें कि पूजा बत्रा मिस इंडिया में सैकण्ड रनरअप रह चुकी हैं।
-
उन्होंने 1997 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। पूजा बत्रा विरासत, कहीं प्यार न हो जाए, जोड़ी नम्बर वन, नायक जैसी तमाम फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
-
नवाब साह से पहले पूजा बत्रा ने साल 2002 में एनआरई डा. सोनू आहलूवालिया से शादी की थी। शादी के बाद पूजा ने फिल्मी करियर को बाय बाय बोल दिया।
