-
एक्ट्रेस पूजा बत्रा एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध गई हैं। 43 साल की उम्र में उन्हें एक्टर नवाब शाह के रूप में नया हमसफर मिला है। दोनों ने 4 जुलाई को आर्यसमाज मंदिर में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए। पूजा बत्रा ने मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा कि मुझे नवाब से मिलकर ऐसा लगा कि शायद यही वह शख्स है जिसके साथ मैं अपनी बाकी की जिंदगी बिता सकती हूं। पूजा बत्रा ने शादी के बाद की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की हैं। (Photo: @nawabshah/instagram)
-
पूजा बत्रा औऱ नवाब मलिक की मुलाकात इसी साल फरवरी में हुई थी। दोनों किसी कॉमन फ्रेंड के जरिए एक दूसरे के करीब आए।(Photo: @poojabatra/instagram)
-
महज 4-5 महीनों में ही पूजा को समझ में आ गया कि वो नवाब शाह के साथ अपनी बाकी की जिंदगी बिता सकती हैं। (Photo: @poojabatra/instagram)
-
पूजा के घरवालों की तरफ से भी दबाव बनने लगा था कि अगर नवाब सही लड़का है तो तुम दोनों शादी कर लो। इसी के बाद दोनों 4 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए। (Photo: @poojabatra/instagram)
-
इससे पहले पूजा बत्रा ने साल 2002 में एनआरई डा. सोनू आहलूवालिया संग सात फेरे लिए थे। शादी के बाद पूजा ने फिल्मी करियर को बाय बाय बोल दिया औऱ कैलिफोर्निया जाकर रहने लगीं।(Photo: @poojabatra/instagram)
-
हालांकि ये शादी 9 साल बाद खत्म होने की कगार पर पहुंच गई। 2011 में पूजा ने तलाक ले लिया। (Photo: @poojabatra/instagram)
-
वहीं नवाब शाह का टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक के साथ अफेयर भी काफी सुर्खियों में रहा था। कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था। (Photo: @nawabshah/instagram)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कविता के घरवाले नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी किसी मुस्लिम से शादी करे। घरवालों के दबाव में ही कविता के पीछे हट जाने की बातें कही जा रही थीं।(Photo: @kavitakaushik/instagram)
