
फिल्म विरासत की स्टाइलिश एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने 42 साल की उम्र में एक बार फिर से शादी की है। कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर नवाब शाह संग पूजा ने ब्याह रचाया है। 4 जुलाई को पूजा ने नवाब शाह के साथ आर्य समाज मंदिर में सात फेरे लिए थे। तो वहीं अब जा कर पूजा और नवाब ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हाल ही में पूजा ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह गुलाबी दुपट्टा सिर पर ओड़ें नवाब के साथ खड़ी दिख रही हैं। नवाब और पूजा दोनों के गले में वरमाला डली हुई है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंज की जा रही हैं। नवाब ने भी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से शेयर की हैं देखें तस्वीरें:- -
वरमाला गले में डाले खड़े नवाब और पूजा। हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार दोनों ने शादी रचाई। बता दें, नवाब शाह टीवी और सिनेमा में काफी काम कर चुके हैं। टाइगर जिंदा है, दिलवाले, जान ए मन और भाग मिलखा भाग जैसी फिल्मों में काम कर चुके शाह टीवी शो शक्तिमान में भी नजर आ चुके हैं।
-
नवाब शाह और पूजा बत्रा दोनों ने ही इस प्यारी सी तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंटसे फैंस के साथ शेयर किया है।
-
इस तस्वीर को फैंस का बहुत प्यार मिला। पूजा ने इस तस्वीर में कैप्शन डाल कर सभी चाहने वाले और वेल विशर्स को शुक्रिया कहा।
-
पूजा और नवाब एक दूसरे के साथ तस्वीर में अपनी सगाई की अंगूठी दिखाते हुए।
-
साथ में खास पलों को एंजॉय करते हुए नवाब और पूजा
-
पूजा ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था।
-
अपने नियर और डियर फ्रेंड के साथ कपल