-
टीवी की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक अंतिका लोखंडे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। (Photos: Ankita Lokhande Jain/Insta)
-
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है जो इस वक्त इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। (Photos: Ankita Lokhande Jain/Insta)
-
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति और एक्टर विक्की जैन संग जमकर मस्ती करती दिखीं। (Photos: Ankita Lokhande Jain/Insta)
-
दोनों पिछले कुछ समय से मालदीव में हैं जहां ये सितारे छुट्टियां मनाने गए हैं। (Photos: Ankita Lokhande Jain/Insta)
-
इस दौरान विक्की जैन ऑल व्हाइट लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं। (Photos: Ankita Lokhande Jain/Insta) प्रभास ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है लेकिन पहली उनकी 50 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली कौन सी फिल्म थी?
-
वहीं, अंकिता लोखंडे इस आउटफिट में काफी स्टनिंग पोज दे रही हैं। (Photos: Ankita Lokhande Jain/Insta)
-
अंकिता और विक्की मालदीव्स में बीच किनारे रोमांटिक होते दिखें। (Photos: Ankita Lokhande Jain/Insta)
-
अपने इस पल को यादगार बनाने के लिए दोनों एक दूसरे की बाहों में यूं प्यार लुटाते दिखें। (Photos: Ankita Lokhande Jain/Insta)
-
काले चश्मे और इस आउटफिट में अंकिता लोखंडे का स्वैग भरा पोज देखने को मिल रहा है। (Photos: Ankita Lokhande Jain/Insta)
-
इस आउटफिट में अंकिता लोखंडे एक से बढ़कर एक कातिलाना लुक देती नजर आ रही हैं। (Photos: Ankita Lokhande Jain/Insta)
-
दोनों की इन तस्वीरों पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं और खूब कॉम्प्लीमेंट्स दे रहे हैं। (Photos: Ankita Lokhande Jain/Insta) काजोल में फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लेजी एक्ट्रेस हैं। वहीं, कृति सेनन शुरुआत में रिजेक्शन के बाद खूब रोती थीं। लोग उन्हें टाइगर श्रॉफ की हीरोइन बुलाते थें।