-
टेलीविजन का पॉपुलर रियालिटी शो BIGG BOSS एक बार फिर से अपने एक नए सीजन के साथ दर्शकों के सामने हाजिर होने को तैयार है। 29 सितंबर से कलर्स टीवी पर Bigg Boss 13 का प्रसारण शुरू हो जाएगा। ये शो जितना अपने मजेदार फॉर्मेट के लिए चर्चित है उतना ही वह अपने आलीशान सेट(बिग बॉस हाउस) के लिए भी जाना जाता है। हर साल बिग बॉस का सेट मुंबई के नजदीक लोनावाला में लगता था। लेकिन इस बार बिग बॉस हाउस का सेटअप मुंबई में ही लगा है। हमेशा की तरह इस बार भी बिग बॉस हाउस की भव्यता देखते ही बनती है। आइए देखते हैं बिग बॉस हाउस के अंदर की तस्वीरें-
-
मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में 18,500 स्क्वॉयर फीट एरिया में बिग बॉस हाउस बनाया गया है।
-
बिग बॉस हाउस के घर को इस बार भी मशहूर डायरेक्टर ओमंग कुमार ने डेकोरेट किया है।
-
इसी बिग बॉस हाउस में 14 कंटेस्टेंट, 93 कैमरों के सामने, 100 से ज्यादा दिनों तक विनर बनने के लिए 'जंग' लड़ेंगे।
-
अमूमन हर सीजन में बिग बॉस हाउस की एक खास थीम होती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इस बार पूरे घर को काफी रंग-बिरंगा बनाया गया है।
-
इस बार का किचन एरिया भी काफी रंग बिरंगा और आलीशान सा बनाया गया है।
-
इस साल भी स्विमिंग पूल और जिम हमेशा की तरह गार्डन एरिया में बनाया गया है।
-
बिग बॉस हाउस का बेडरूम 14 लोगों के लिए बनाया गया है, जहां तीन लोगों को बेड शेयर करना होगा।
-
ओमंग कुमार ने मीडिया को बताया कि जलवायु परिवर्तन की समस्या को देखते हुए इस बार बिग बॉस के सेट को प्लास्टिक रहित बनाने की कोशिश की गई है।