-
टीवी एक्ट्रेस सनाया इरानी और छोटे पर्दे के एक्टर मोहित सेहगल हाल ही में स्विटजर्लैंड में एक दूसरे के साथ काफी एंज्वॉय करते नजर आए। इस कपल ने इस दौरान यहां खूब मस्ती भी की। टीवी के सितारे सनाया और मोहित ने यहां एडवेंचर से जुड़ी राइड्स भी लीं, तो वहीं एकांत जगह पर रोमांटिक मूड का मजा भी लिया। तस्वीरों में सनाया और मोहित एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। ये कपल फिल्म डीडीएलजे का बहुत बड़ा फैन है। ऐसे में कई तस्वीरों में मोहित और सनाया डीडीएलजे के एक सीन को रिक्रिएट करते भी नजर आए। देखें इस कपल की स्विट्जर्लैंड की ये स्पेशल तस्वीरें (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं):-
-
स्विटजर्लैंड रोमांटिक अंदाज में नजर आए सनाया और मोहित
-
इस तस्वीर को देख आपको फिल्म डीडीएलजे के एक सीन की याद जरूर आ जाएगी।
-
फिल्म डीडीएलजे के एक सीन को रिक्रिएट करते हुए एक्टर मोहित और सनाया
-
मोहित और सनाया स्विट्जर्लैंड में मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।
-
एक्टर मोहित
-
स्विटजर्लैंड की ग्रीन वेली में फन राइडिंग करते मोहित
-
एकांत जगह पर शांति को मेहसूस करते एक्टर मोहित
-
एक्ट्रेस सनाया इरानी
-
स्विटजर्लैंड के नजारे को एंज्वॉय करतीं एक्ट्रेस
-
मोहित और सनाया साथ में सेल्फी लेते हुए
-
मोहित और सनाया
