-
विवादों में रहे धारावाहिक पहरेदार पिया की में 9 साल के राजकुमार की प्रेमिका दिया का किरदार निभा रही हैं। अब इस शो में पिया यानि राजकुमार का किरदार बदलकर अधिक उम्र वाले एक्टर को लाने की बात की जा रही है। हालांकि शो में दिया का किरदार तेजस्वी प्रकाश ही निभाएंगी, जो अभी तक शो में एक्टिंग कर रही थीं। आगे की स्लाइड्स में देखें इस शो और तेजस्वी से जुड़ी कई दिलचस्प बातें, जो बहुत कम लोग जानते हैं।
-
दीया यानी तेजस्वी शो में एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं जो अपने पति रतन सिंह (अफान खान) की उनके दुश्मनों से रक्षा करती हैं। जो उसे मारना चाहते हैं।
-
तेजस्वी का कहना है कि वो पहरेदार पिया की शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं क्योंकि यह महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर आधारित है।
-
उन्हें कलर्स के कई अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।
-
कलर्स पर इससे पहले भी इस थीम पर कई धारावाहिक आ चुके हैं।
-
इससे पहले तेजस्वी ने 2012 से करियर की शुरुआत की और संस्कार-धरोहर अपनों की, स्वरागिनी जैसे शो में काम किया।
