-
वरुण धवन की फिल्म ढिशूम का आइटम नंबर 'जानेमन आह…' रिलीज हो चुका है। मुंबई में इस गाने के लॉन्च के मौके पर दोनों स्टेज पर साथ थिरकते नजर आए।

इस इवेंट पर वरुण ने क्वाड बाइक की सवारी कर एक ग्रैंड एंट्री और हटके एंट्री ली। 
वरुण रास्ते से गुजर ही रहे थे कि रोड पर एक स्कूल बस उन्हें देखकर रुक गई और बच्चे उनसे हाथ मिलाने को नीचे उतर आए। -
स्टेज पर स्पेट करके दिखाते वरुण और परिणिती
-
परफॉर्मेंस के बाद पोज करते दिखे दोनो
-
गाने में अपने किसिंग सीन के बारे में परिणिती ने बताया कि वो वरुण का आइडिया था।
-
इवेंट में परिणिती वरुण की तारीफ करते दिखीं। उन्होंने कहा कि हमे गाना प्रैक्टिस करने के लिए 2 दिन मिले थे। वरुण ने इतनी प्रैक्टिस की कि पूरा गाना एक ही टेक में फाइनल कर दिया।