-
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की सगाई के बाद सभी को अब उनकी शादी का इंतजार है। दोनों की सगाई 13 मई को दिल्ली में हुई थी। (Source: @parineetichopra/instagram)
-
इन सबके बीच परिणीति चोपड़ा के भाई शिवांग चोपड़ा ने सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के पेरेंट्स नजर आ रहे हैं। (Source: @shivangchopra99/instagram)
-
इस फोटो में परिणीति और शिवांग अपने इमोशनल पिता को संभालते और उनके आंसू पोंछते हुए नजर आ रहे हैं। (Source: @shivangchopra99/instagram)
-
इस फोटो में शिवांग चोपड़ा राघव चड्ढा की मां के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। (Source: @shivangchopra99/instagram)
-
इस फोटो में राघव चड्ढा की मां अलका चड्ढा साड़ी ओर न्यूड मेकअप में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। तो वहीं राघव के पिता सुनील चड्ढा ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। (Source: @shivangchopra99/instagram)
-
राघव चड्ढा के पेरेंट्स के रॉयल अंदाज को देखकर फैंस फिदा हो गए हैं। शिवांग ने ये पोस्ट पेरेंट्स को डेडिकेट किया है। (Source: @parineetichopra/instagram)
-
राघव और परिणीति की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। हाल ही में कपल को राजस्थान के उदयपुर और जयपुर में वेंडिग वेन्यू तलाशते देखा गया था। (Source: @parineetichopra/instagram)
-
बता दें परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी शादी के लिए राजस्थान के जोधपुर को सिलेक्ट किया था। यहां प्रियंका ने इंटरनेशनल स्टार निक जोनस से शादी की थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि परिणीति भी ऐसी लोकेशन पर शादी करना चहती है, जो लोगों के बीच पॉपुलर है। (Source: @parineetichopra/instagram)
(यह भी पढ़ें: Asur 2 से Scoop तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही सस्पेंस और एक्शन से भरी ये फिल्में और वेब सीरीज)
