-
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ इंडिया में हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने को-एक्टर और हॉलीवुड स्टार रिचर्ड मैडेन के साथ अपनी आगामी प्राइम वीडियो सीरीज ‘सिटाडेल’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन मुंबई में किया गया था। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका और रिचर्ड ने इवेंट में प्रेस के कई सवालों के जवाब दिए और अपने नए प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा की। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
लेकिन इस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रियंका की शानदार ड्रेस ने सबका ध्यान खींचा। एक्ट्रेस ने इस इवेंट के दौरान गोल्डेन ड्रेस पहनी हुई थी। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका के गोल्डन रंग के इस ड्रेस में वी नेकलाइन बनी हुई है। फुल-लेंथ स्लीव्स की इस ड्रेस में सामने की तरफ एक ब्लैक बो एम्बेलिशमेंट किया गया है। इस ड्रेस में प्रियंका काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
बात करें प्रियंका की आने वाले सीरीज ‘सिटाडेल’ की तो यह एक स्पॉई एक्शन थ्रिलर सीरीज है। इसका निर्देशन मार्वल के निर्देशक रुसो ब्रदर्स द्वारा की गई है। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
कहा जा रहा है कि इस सीरीज के सात एपिसोड का बजट 200 मिलियन डॉलर है। यह सीरीज 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में है और इसमें वह हैरतअंगेज एक्शन करते नजर आने वाली हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)