-
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में शादी की थी। (Source: @parineeti.chopra.love/instagram)
-
शादी के बाद नवविवाहित जोड़ा दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
-
एयरपोर्ट पर दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को एक साथ पोज देकर फोटो भी खिंचवाई। (Source: @arvindkejriwalaap.fc/instagram)
-
परिणीति ने इस दौरान पीले रंग का सूट-सलवार पहना हुआ था। हाथों में उन्होंने पिंक कलर का चूड़ा पहना हुआ था। (Source: @arvindkejriwalaap.fc/instagram)
-
एक्ट्रेस सिन्दूर लगाए और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आईं। इस दौरान परिणीति काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। (Source: @weddingspaparazzi/instagram)
-
वहीं राघव चड्ढा मल्टीकलर नेहरू जैकेट और ब्राउन कुर्ते में नजर आए। (Source: @arvindkejriwalaap.fc/instagram)
-
वहीं नए कपल के स्वागत के लिए राघव चड्ढा के सरकारी बंगले को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इसकी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (Source: @arvindkejriwalaap.fc/instagram)
-
बता दें, परिणीति दिल्ली स्थित अपने ससुराल पहुंच चुकी हैं। जल्द ही दिल्ली में रिसेप्शन रखा जाएगा, जहां परिवार और राजनेताओं के शामिल होने की खबर है।
(यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा ने दुपट्टे पर लिखवाया ‘राघव’, इन एक्ट्रेस के वेडिंग ड्रेस पर भी लिखा था खास मैसेज)
