-
24 सितंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। उनकी शादी उदयपुर में होगी, जिसके लिए पूरा परिवार, रिश्तेदार और दोस्त वहां पहुंचने भी लगे हैं। (Source: @parineetichopra/instagram)
-
शादी के बाद परिणीति मिसेज राघव चड्ढा बन जाएंगी। लेकिन उससे पहले हम आपको राघव चड्ढा के होने वाले सास-ससुर और परिणीति के परिवार से मिलवाते हैं। (Source: @parineetichopra/instagram)
-
बता दें, परिणीति चोपड़ा एक पंजाबी फैमिली से हैं। उनके पिता राघव चड्ढा एक बड़े बिजनेसमैन हैं और वो अंबाला कैंट में इंडियन आर्मी के सप्लायर भी हैं। (Source: @parineetichopra/instagram)
-
परिणीति की मां रीना मल्होत्रा एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं। सिंगापुर में जन्मी रीना भारत में शिफ्ट होने से पहले केन्या में रहती थीं। वो एक बड़ी आर्टिस्ट हैं और अक्सर अपने पेंटिंग्स और आर्ट एक्जीबिशन को लेकर चर्चा में रहती हैं। (Source: @parineetichopra/instagram)
-
परिणीति चोपड़ा के दो भाई हैं। उनके एक भाई का नाम सहज चोपड़ा और दूसरे का नाम शिवांग चोपड़ा है। (Source: @parineetichopra/instagram)
-
सहज चोपड़ा पेशे से एक एंटरप्रेन्योर हैं। वह दिल्ली में फूड और ट्रैवल का बिजनेस करते हैं। (Source: @parineetichopra/instagram)
-
वहीं, शिवांग चोपड़ा एक डॉक्टर हैं, जिन्होंने लंदन के किंग्स कॉलेज से पढ़ाई की है। (Source: @parineetichopra/instagram)
-
बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा उदयपुर के द लीला पैलेस में सात फेरे लेंगे। प्री-वेडिंग फंक्शंस शुरू हो चुके हैं। शादी में परिवार और कुछ दोस्त शामिल होंगे। (Source: @parineetichopra/instagram)
(यह भी पढ़ें: नए घर में सोनाक्षी सिन्हा ने कराया फोटोशूट, चेक सूट में दिखाया ग्लैमरस अवतार)