-
करवा चौथ का त्योहार हर शादीशुदा महिला के लिए बेहद खास होता है, और इस साल भी देशभर में सुहागिनों ने इस त्योहार को पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया। (Photo Source: @parineetichopra/instagram)
-
देशभर में 20 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया गया। बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस भी इस मौके पर पीछे नहीं रहीं। (Photo Source: @parineetichopra/instagram)
-
बॉलीवुड की मशहूर और गॉर्जियस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी इस बार अपने पति राघव चड्ढा के साथ करवा चौथ का त्योहार बड़े ही खास अंदाज में मनाया। (Photo Source: @parineetichopra/instagram)
-
इस दौरान एक्ट्रेस अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आईं। इस मौके पर परिणीति ने राघव के साथ रोमांटिक मोमेंट्स शेयर किए और मस्ती भी की। (Photo Source: @raghavchadha88/instagram)
-
परिणीति और राघव के इस करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। परिणीति चोपड़ा ने इस खास दिन को अपने ससुराल में मनाया। (Photo Source: @parineetichopra/instagram)
-
परिणीति ने अपनी सास और मां के साथ मिलकर पूरे रीति-रिवाज के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट किया। (Photo Source: @parineetichopra/instagram)
-
इस मौके पर एक्ट्रेस पिंक कलर के सूट में नजर आईं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने मिनिमल जूलरी पहनी थी। (Photo Source: @parineetichopra/instagram)
-
एक्ट्रेस ने इस मौके पर हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगाई। एक्ट्रेस ने मेहंदी में हार्ट शेप बनवाया है। मेहंदी की यह डिजाइन उनके प्यार को दर्शाती है। (Photo Source: @parineetichopra/instagram)
-
करवा चौथ की तस्वीरें शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन में लिखा, “मेरे चांद और मेरे तारे… मेरी जिंदगी के प्यार को हैप्पी करवा चौथ।” (Photo Source: @raghavchadha88/instagram)
-
इस खास पल की कुछ तस्वीरें राघव चड्ढा ने भी शेयर की है। एक तस्वीर में राघव अपने हाथों से परिणीति को पानी पिलाकर व्रत तुड़वाते हुए नजर आ रहे हैं। (Photo Source: @raghavchadha88/instagram)
-
बता दें, परिणीति और राघव चड्ढा ने सितंबर 2023 में ग्रैंड वेडिंग की थी। शादी के बाद कपल का ये दूसरा करवा चौथ था। (Photo Source: @parineetichopra/instagram)
(यह भी पढ़ें: अरमान मलिक की दोनों पत्नियों ने एक साथ मनाया करवा चौथ, लाल जोड़े में ढाया कहर)