-
बॉलीवुड एक्टर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा हाल ही में कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। यहां पर दोनों ने अपनी फिल्म जबरिया जोड़ी का प्रमोशन किया। जबड़िया जोड़ी 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कपिल शर्मा का ये शो 27 जुलाई को ऑन एयर होगा। इस फिल्म से इन दोनों ही स्टार्स को काफी उम्मीदें हैं। बता दें कि उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई थीं। ऐसे में इन दोनों को ही एक अदद हिट फिल्म की दरकार है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति के अलावा अपारशक्ति खुराना और जावेद जाफरी की भी अहम भूमिका है।
-
सिद्दार्थ मल्होत्रा और परिणीति ने कपिल शर्मा के साथ खूब धमाल मचाया। दोनों ने अपने फैंस के साथ भी इंटरेक्ट किया।
-
जबरिया जोड़ी बिहार में प्रचलित दूल्हे के अपहरण की परंपरा पर आधारित बताई जा रही है ।
-
सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में एक बिहारी ठग का किरदार निभा रहे हैं। वहीं परिणीति बगावती तेवर वाली बिहारी लड़की की।
-
फिल्म को प्रोड्यस किया है एकता कपूर, शोभा कपूर और शैलेश आर सिंह ने। फिल्म के डायरेक्टर हैं प्रशांत सिंह द्वारा निर्देशित है।
-
बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लखनऊ में हुई है।
-
जबरिया जोड़ी का ट्रेलर और गाने देखकर लगता है कि फिल्म अच्छी बनी है। अब दर्शकों को ये कितना पसंद आती है वो तो 2 अगस्त के बाद ही पता चलेगा।
