-
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों आप सांसद राघव चड्डा संग शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। लंबे समय से खबरें थी कि दोनों सगाई करने वाले हैं। लेकिन अब इस खबर पर पक्की मोहर लग गई है।(Source: @parineetichopra_obsession/instagram)
-
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई की डेट फाइनल हो गई है। कपल दिल्ली में इंगेजमेंट सेरेमनी रखेंगे। जिसके लिए दोनों दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। (Source: @parineetichopra_obsession/instagram)
-
परिणीति और राघव आज मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखे गए। दोनों ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इस दौरान दोनों काफी खूश नजर आए। हालांकि दोनों ने इस खबर की ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है। (Source: @parineetichopra_obsession/instagram)
-
मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों एक ही गाड़ी से उतरे थे। दोनों को देखते ही पैपराजी की भीड़ ने उन्हें घेर लिया था। (Source: @parineetichopra_obsession/instagram)
-
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 मई को दोनों एक दूसरे को रिंग पहनाएंगे। इस समारोह में राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री से करीब 150 लोगों को इनवाइट किया गया है। (Source: @parineetichopra_obsession/instagram)
-
ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली के मानसिंह रोड़ पर कपूरथला हाउस में दोनों की सगाई का फंक्शन रखा गया है। (Source: @parineetichopra_obsession/instagram)
-
दोनों की सगाई सेरेमनी की शुरुआत सुबह सुखमनी साहिब के पाठ के साथ होगी। इसके बाद शाम के वक्त कपल एक दूसरे को रिंग पहनाएगा और फिर डिनर होगा। (Source: @parineetichopra_obsession/instagram)
-
शादी की बात की जाए तो अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है। लेकिन खबरों के मुताबकि साल के अंत तक दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। (Source: @parineetichopra_obsession/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ के अलावा इन वेब सीरीज में भी महिलाओं ने दिखाया दम, दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छोड़ी छाप)