-
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा संग शादी करने जा रही हैं। शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। दोनों झीलों का शहर कहे जाने वाले उदयपुर में एक दूजे संग सात फेरे लेंगे। (Source: @parineetichopra/instagram)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 23 और 24 सितंबर को राघव और परिणीति की शादी की रस्में पूरी की जाएंगी। इन दो दिनों के लिए उदयपुर के लीला पैलेस और ओबेरॉय उदयविलास होटल को बुक किया गया है। (Photos: @theleelapalaceudaipur and @theoberoiudaivilas/instgram)
-
23 सितंबर को मेहंदी, हल्दी और संगीत समारोह का आयोजन होगा। वहीं 24 सितंबर को शादी की रस्म पूरी की जाएगी।(Source: @theleelapalaceudaipur/instagram)
-
शादी में करीब 200 मेहमानों के शामिल होने की बात कही जा रही है। इसमें बॉलीवुड और राजनीति से जुड़े लोगों समेत कई वीवीआईपी मेहमानों के नाम शामिल हैं। (Source: @parineetichopra/instagram)
-
जिस तरह की खबरें हैं उसके मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शादी में शामिल होना तया है। (Source: @theoberoiudaivilas/instagram)
-
जैसा कि सब जानते हैं कि परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री हैं तो शादी में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मौजूदगी भी होगी। (Source: @parineetichopra/instagram)
-
परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस और बेटी मालती संग शादी में रहेंगी। प्रियंका अपनी बहन की सगाई में भी अमेरिका से भारत आई थीं। (Source: @parineetichopra/instagram)
(यहां क्लिक कर देखें परिणीति और राघव के सगाई की तस्वीरें)