-
Parineeti Chopra-Raghav Chaddha Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) 24 सितंबर को राजस्थान के शहर उदयपुर में द लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल की फैमिली और मेहमान वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
दोनों की शादी से पहले कल प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया गया था। इस फंक्शन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
बता दें, 23 सितंबर की शाम को 90 के दशक की थीम पर संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
सेरेमनी में पंजाबी गायक नवराज हंस ने समां बांधा और डीजे सुमित सेठी अपनी ट्यून पर मेहमान को नचाते नजर आए। (Source: Indian Express)
-
ये तस्वीरें लीला पैलेस की हैं। बता दें, लीला पैलेस तक पहुंचने का सिर्फ एक रास्ता है जो झील से होते हुए जाता है। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
दरअसल, होटल लीला पैलेस पिछोला झील के बीच बना है। वहीं, मेहमानों ने वेन्यू तक पहुंचने के लिए बोट राइडिंग की। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
परिणीति-राघव की शादी का जश्न उदयपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस शादी के लिए कई बॉलीवुड हस्तियां और नेता पहुंचे हैं। (Source: Indian Express)
-
सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मानसिंह भी द लीला पैलेस पहुंच चुके हैं। (Source: Indian Express)
-
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में शामिल होने के लिए आध्यात्मिक संस्था ब्रह्मकुमारीज की बीके शिवानी भी उदयपुर पहुंचीं हैं। (Source: Indian Express)
-
बता दें, आज शाम 4 बजे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा फेरे लेंगे और शाम 6.30 बजे विदाई होगी। (Source: Indian Express)
-
शादी के बाद, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दो रिसेप्शन रखेंगे, एक चंडीगढ़ में और दूसरा दिल्ली में। (Source: @varindertchawla/instagram)
(यह भी पढ़ें: ससुर बिजनेसमैन तो सास आर्टिस्ट, जानिए कैसा है राघव चड्ढा का ससुराल)
