-
एक्टर और मानवता के प्रति अपनी कमिटमेंट के लिए प्रसिद्ध सोनू सूद को थाईलैंड के पर्यटन मंत्रालय द्वारा देश का ‘ब्रांड एंबेसडर’ और ‘ऑनरी टूरिज्म एडवाइजर’ नियुक्त किया गया है। कोरोना महामारी के दौरान किए गए उनके मानवीय प्रयासों के कारण सोनू सूद को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। (Photo Source: @sonu_sood/instagram)
-
अब, थाईलैंड के मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म द्वारा उन्हें ‘हॉनरी टूरिज्म एडवाइजर’ के रूप में नियुक्त किया गया है, जिसके लिए उन्हें एक खास सर्टिफिकेट भी मिला है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में किया है। (Photo Source: @sonu_sood/instagram)
-
उनकी यह नियुक्ति उनके लिए एक नई उपलब्धि है, जो न केवल उनके एक्टिंग करियर को बल्कि उनके मानवतावादी कार्यों को भी ग्लोबल लेवल पर पहचान दिलाती है। बता दें, कोविड-19 महामारी के दौरान लाखों लोगों की मदद कर सोनू सूद ने अपनी एक खास पहचान बनाई। उनकी मानवीय कार्यों के कारण उन्होंने देश और विदेश में कई लोगों का दिल जीता। (Photo Source: @sonu_sood/instagram)
-
अब थाईलैंड सरकार ने उन्हें एक नई जिम्मेदारी सौंपी है, जिसके तहत वह भारत से थाईलैंड आने वाले टूरिस्ट्स के लिए एक पुल का काम करेंगे। इस नियुक्ति के बाद सोनू सूद को ‘ऑनरी टूरिज्म एडवाइजर’ के रूप में एक विशेष प्रमाणपत्र भी मिला है। (Photo Source: @sonu_sood/instagram)
-
थाईलैंड के मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म की यह पहल भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए है। सोनू सूद की छवि भारत में एक इंस्पिरेशन के रूप में स्थापित है, और उनकी अपीयरेंस थाईलैंड के टूरिज्म कैंपेन को एक नया आयाम देगी। (Photo Source: @sonu_sood/instagram)
-
सोनू सूद अपने नए रोल में थाईलैंड के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मार्केटिंग स्ट्रेटजी पर सलाह देंगे और पब्लिक रिलेशन इफॉर्ट्स को आकार देंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा भारतीय पर्यटक इस खूबसूरत देश की सैर कर सकें। (Photo Source: @sonu_sood/instagram)
-
सोनू सूद का ह्यूमैनिटेरियन वर्क और उनके साथ जुड़ी उनकी प्रतिष्ठा उन्हें न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी एक लोकप्रिय व्यक्ति बना चुकी है। उनका यह नया पद थाईलैंड के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनके फैंस के लिए एक और प्रेरणा का स्रोत बनेगा। (Photo Source: @sonu_sood/instagram)
-
बात करें उनके अपकमिंग फिल्मों के बारे में तो सोनू सूद जल्द ही अपनी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म ‘फतेह’ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और जैकलीन फर्नांडीज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। (Photo Source: @sonu_sood/instagram)
(यह भी पढ़ें: इन 10 सीरीज के अंत ने दर्शकों को कर दिया था भावुक, नम कर दी थीं आखें, क्या आपने देखे हैं ये शो?)